•   Sunday, 11 May, 2025
Amrit Festival of Independence in Kashi Naresh Government Post Graduate College Gyanpur Bhadohi

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही में आजादी का अमृत महोत्सव 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही में आजादी का अमृत महोत्सव 

 

एवं बालिकाओं की सुरक्षा ,सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण के लिए विशेष अभियान एवं अमृत महोत्सव के अंतर्गत ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित की गयी। 

 

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस, बदलते परिवेश में परिवार की भूमिका एवं दायित्व पर दिनांक 15 मई 2022 को ऑनलाइन संगोष्ठी में वर्तमान परिदृश्य में परिवार में वृद्धजनों की महत्ता विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ मनोज कुमार तिवारी, वरिष्ठ परामर्शदाता, ए आर  टी सेंटर,एसएस हॉस्पिटल, आई एम एस ,बीएचयू ने संबोधित करते हुए कहा जिन परिवारों में वृद्धजनों का सम्मान होता है, उनसे नियमित संवाद स्थापित किया जाता है, उस परिवार की न केवल उन्नति होती है बल्कि उस परिवार के सदस्यों का शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ परिवार के सदस्यों का समायोजन भी अच्छा होता है।  उन परिवारों के बच्चों में व्यावहारिक समस्याएं कम आतआती हैं।

जब से युवाओं के हाथ में मोबाइल आ गया है तब से वे वृद्धजनों के कवरेज क्षेत्र से बाहर हो गए हैं।

संगोष्ठी के द्वितीय वक्ता काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही के समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सूर्यनाथ खरवार ने परिवेश में परिवार में महिलाओं की भूमिका एवं दायित्व विषय पर कहा वर्तमान में महिलाओं को स्वावलंबी, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार एवं प्रशासन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 

महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे उनको सुरक्षा व उनकी आय में वृद्धि की जा सके। और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया जा सके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पितृसत्तात्मक समाज में पुरुषों का दृष्टिकोण बदल जाए तो सारी समस्याओं का समाधान हो सकता है। 

कार्यक्रम का संयोजन व संचालन मिशन शक्ति प्रभारी डॉ कामिनी वर्मा ने किया तथा तकनीकी संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मोनिका ने किया । 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ प्राध्यापकगण डॉ बालकेश्वर्, डॉ मंजुल, डॉ ऋचा व अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)