त्रिपदा पब्लिक स्कूल में मनाया गया बड़ी धूमधाम से वार्षिकोत्सव समारोह
त्रिपदा पब्लिक स्कूल में मनाया गया बड़ी धूमधाम से वार्षिकोत्सव समारोह
वाराणसी बड़ागांव गांगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रेनबो- 24, 13वाँ वार्षिकोत्सव समारोह बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के प्रबंधक श्री बचाऊ लाल पटेल,प्रबंध निदेशक कन्हैया लाल पटेल, संयोजक विधानसभा पिंडरा अजय उदल, मण्डल अध्यक्ष कठिराव अजय पटेल, मंडल अध्यक्ष बड़ा गांव अरविंद मिश्रा ,मंडल अध्यक्ष पिंडरा मनीष पाठक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जायसवाल क्लब भारत नंदलाल जायसवाल, विद्यालय संयोजक अवधेश जायसवाल लल्ला, जिला उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा डॉ राकेश पटेल एवं जिला कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा श्याम जी पटेल तथा उपस्थित सभी अतिथिगण की उपस्थिति में त्रिपदा पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सनातन धर्म की परिपाटी का निर्वहन करते हुए विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों ने मराठी स्वागत गीत के माध्यम से सभी अतिथिगण का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। देश पर शहीद हुए वीर जवानों को पुष्प रूपी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विद्यालय के छात्रों ने तेरी मिट्टी एवं कंधों से कंधे मिलते हैं गीत पर नृत्य का प्रस्तुतिकरण कर सभी अतिथिगण को भाव विभोर कर दिया। चंद्रयान-3 की सफलता पर आधारित डॉक्यूमेंट्री एक्ट के माध्यम से तिरंगे झंडे को सम्मान दी गई। गुजराती ,बांग्ला, राजस्थानी, कश्मीरी, पंजाबी सहित अनेको राज्यों के लोक नृत्य का प्रस्तुतिकरण कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विविधता में एकता के स्वरूप को प्रदर्शित किया। ऐतिहासिक नाटक रानी पद्मावती तथा भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित धर्म की जीत अधर्म का हार ने सभी अतिथिगण को अभिभूत कर खूब वाहवाई एवं प्रशंसा प्राप्त कि। भगवान गणेश की वंदना पर आधारित नृत्य एवं शिव तांडव ने सभी को भाव विभोर कर दिया ।रंगारंग कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के रौनक दुबे, अदिति चौधरी, ऋषभ राव ,नवनीत पांडेय, शिवाली वर्मा , अंशु पटेल, एवं सीखा ने बड़े शानदार अंदाज में किया ।विद्यालय के बच्चों के द्वारा योगा का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर उपस्थित समस्त अतिथिगण के रोंगटे खड़े कर दिए। विद्यालय के प्रबंध निदेशक कन्हैया लाल पटेल ने बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथिगण, माता-पिता एवं अभिभावक का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पांडेय एवं सुरेंद्र बहादुर पटेल ने धन्यवाद ज्ञापन देकर उपस्थित सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। रंगारंग कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती प्रमिला देवी, उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह एवं सुरेंद्र पाल ,उप प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य सहित बड़ागांव, रमईपुर पिंडरा तथा सिसवा अनेई के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका गण ,छात्र एवं छात्राएं तथा माता-पिता एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा. जिला वाराणसी