•   Saturday, 10 May, 2025
Arrested for making viral video of gun firing on Jaunpur social media

जौनपुर सोशल मीडिया पर बन्दूक से फायरिंग का वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जौनपुर सोशल मीडिया पर बन्दूक से फायरिंग का वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

जौनपुर:-यदि किसी ने मांगलिक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग किया या असलहे का प्रदर्शन किया तो उसे जेल की हवा खाना पड़ेगा , आज इसी अपराध में एक युवक सलाखों के पीछे पहुँच गया है। 
पुलिस के अनुसार एसपी अजय साहनी के द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधीयो के विरूध्द  अभियान  मे  थानाध्यक्ष सिकरारा विवेक कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ  क्षेत्र में गस्त कर रहे थे इसी दौरान मुखवीर से सूचना मिली कि जिस व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर बन्दूक से फायरिंग करने का वीडियो वायरल किया गया है वह मेंहदी चौराहे के पास खड़ा है कही जाने के फिराक मे है मुखबिर की बात पर विश्वास करके थानाध्यक्ष मय हमराह मेहदी चौराहे पर पहुच कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सुजीत यादव पुत्र अभयराज यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मेहदी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर बताया, जिसको साथ लेकर उसके घऱ से वायरल असलहे को बरामद किया गया । अभियुक्त के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

रिपोर्ट-सतांशु गुप्ता.जौनपुर
Comment As:

Comment (0)