•   Monday, 25 Nov, 2024
Assam Chief Minister and BJP s election co in charge Himanta Biswa Sarma said that this election is

असम के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ राजनीतिक दलों के बीच नहीं बल्कि झारखंड की संस्कृति अस्मिता और परंपरा को बचाने की लड़ाई है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

झारखंड चुनाव राज्य की संस्कृति, अस्मिता और परंपरा को बचाने की लड़ाईः हिमंता

जामताड़ा । असम के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ राजनीतिक दलों के बीच नहीं बल्कि झारखंड की संस्कृति, अस्मिता और परंपरा को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड के कुछ जिलों में शुक्रवार को स्कूल बंद किए जाते हैं तो हमें भी मंगलवार को स्कूल बंद करने का अधिकार है। सरमा ने शनिवार को जामताड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए झामुमो और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इरफान अंसारी और आलमगीर आलम जैसे नेताओं पर समाज को बांट कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया। अगर समाज एकजुट हो जाए, तो इनकी राजनीति खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर आप लालच में वोट करते हैं तो समाज को कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने झारखंड में धार्मिक असंतुलन को लेकर सवाल उठाए और इसे समाज के हितों के खिलाफ बताया। हिमंता बिस्वा सरमा ने लोगों से अपील की कि वे समाज को एकजुट रखें और समाज को तोड़ने वाले नेताओं को नकारें।

रिपोर्ट- डा. कमल कश्यप रांची झारखंड, बिहार
Comment As:

Comment (0)