•   Friday, 04 Apr, 2025
Opposition surrounded the government on the issue of liquor in Bihar assembly

विपक्ष ने बिहार विधानसभा में शराब के मुद्दे पर सरकार को घेरा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

विपक्ष ने बिहार विधानसभा में शराब के मुद्दे पर सरकार को घेरा

पटना:- बिहार विधानमंडल में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में विपक्ष ने शराब पर सरकार को घेरा। राजद विधायक रामानुज प्रसाद ने जहरीली शराब से मौत का मामला उठाया। इसका जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वर्ष 2016 से अब तक 156 लोगों की मौत हुई है।
इस पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ये तो केवल तीन जिले के आंकड़े हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए की शराब बिहार में कहां से और कैसे आ रही है और बड़े लोगों पर क्या कार्रवाई हुई है? मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश के शासन में बिहार में कानून का राज है। कोई भी शराब के कारोबारी नहीं बचेंगे। चाहे बिहार के हो या बिहार के बाहर के, विदेश में ही क्यों न हो, सब पर कार्रवाई होगी। बिहार विधानसभा के सभी सदस्यों ने शराबबंदी के समर्थन में शपथ लिया था कि शराब नहीं पियेंगे और ना ही धंधा करने देंगे लेकिन विपक्ष के लोग आरोप तो लगाते हैं लेकिन किसी तरह की जानकारी शराब बेचने की नहीं देते थे। हम समीक्षा करेंगे और कार्रवाई भी करेंगे।
आज शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर नंदकिशोर यादव ने सभी विधायकों को संविधान दिवस शुभकामना दी। इसके बाद तरारी से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक विशाल प्रशांत ने विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जैसे ही आगे बढ़ी तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कार्य स्थगन प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा कराने की मांग की लेकिन अध्यक्ष ने प्रश्न काल के बाद इसे उठाने का सुझाव दिया।
प्रश्न काल के दौरान राजद विधायक मुकेश कुमार यादव ने पूछा कि विद्यालयों में ई-शिक्षा ऐप पर उपस्थिति दर्ज करना है लेकिन कई तरह की कठिनाईयां सामने आ रही हैं। रविवार को हॉलि-डे अंकित रहता है लेकिन उर्दू विद्यालय में पठन-पाठन होता है। इस पर जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि एप को ठीक किया जा रहा है। गड़बड़ ठीक नहीं होने तक वेतन नहीं काटने का निर्देश दिया गया है।
प्रश्नकाल के बाद शून्य काल होगा और फिर ध्यानाकर्षण में भी सदस्यों की ओर से कई प्रश्न ले जाएंगे, जिसका सरकार जवाब देगी। दूसरे हाफ में सरकार की तरफ से कई विधेयक भी सदन में लाए जाएंगे, जिस पर चर्चा के बाद सरकार सदन से पास कराएगी।

रिपोर्ट- डा. कमल कश्यप रांची झारखंड, बिहार
Comment As:

Comment (0)