•   Sunday, 11 May, 2025
Awareness seminar and free dental examination has been organized by Jaunpur Bharat Vikas Parishad on

जौनपुर भारत विकास परिषद द्वारा विश्व ऑर्थोडेंटिक दिवस पर जागरूकता गोष्ठी व नि शुल्क दंत परीक्षण का आयोजन नगर के रूहट्टा स्थित केयर डेंटल स्पेशियलिटी सेंटर पर आयोजित किया गया है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जागरूकता गोष्ठी व निःशुल्क दंत परीक्षण का आयोजन आज


जौनपुर भारत विकास परिषद द्वारा रविवार को विश्व ऑर्थोडेंटिक दिवस पर जागरूकता गोष्ठी व निःशुल्क दंत परीक्षण का आयोजन नगर के रूहट्टा स्थित केयर डेंटल स्पेशियलिटी सेंटर पर आयोजित किया गया है

दंत परीक्षण एम्स के प्रसिद्ध ऑर्थोडेंटिक सर्जन डा. संदीप पाण्डेय द्वारा किया जायेगा। अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह 9 से 10 बजे गोष्ठी एवं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क दंत परीक्षण का आयोजन किया गया है। सचिव दिलीप जायसवाल ने बताया कि उक्त आयोजन में बबिता जायसवाल महिला संयोजिका, शरद साहू कोषाध्यक्ष, डा. गौरव प्रकाश मौर्य प्रकल्प प्रमुख, डा. तूलिका मौर्या व डा. सौरभ रस्तोगी का भी विशेष सहयोग होगा।

रिपोर्ट-निकिता सिंह.जौनपुर
Comment As:

Comment (0)