•   Saturday, 05 Apr, 2025
BBA student dies after being hit by train in Bareilly Fatehganj West

बरेली फतेहगंज पश्चिमी में ट्रेन की चपेट में आने से बीबीए की छात्रा की हुई मौत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बरेली फतेहगंज पश्चिमी में ट्रेन की चपेट में आने से बीबीए की छात्रा की हुई मौत

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी बृहस्पतिवार की सुबह माधौपुर गांव के पास रेलवे पुल के नीचे अप लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को बरेली भेजा।

जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी निवासी छात्रा सुमन (उम्र18 वर्ष) उत्कर्ष कॉलेज में बीबीए की दूसरे वर्ष की छात्रा थी, बुधवार को घर पर छात्रा की किसी बात को लेकर परिजनों से आपस में कहासुनी हो गई, जिससे नाराज होकर गुरुवार की सुबह 7 बजे घर से कॉलेज कोचिंग पढ़ने जाने को कह कर छात्रा घर से निकली, जिसके बाद माधोपुर गांव के पास रेलवे पुल के नीचे अप लाइन पर बरेली से रामपुर की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आकर छात्रा की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बे में शिनाख्त कराने पर छात्रा के शव की (शिनाख्त) पहचान सुमन पुत्री रिटायर फौजी प्यारे लाल के रूप में हुई,

जो फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव रफियाबाद के मूल निवासी हैं, इस समय वे कस्बे के मोहल्ला ठाकुरद्वारा में मकान बनाकर रह रहे हैं, सूचना पर पहुंचे प्यारे लाल फौजी ने बताया कि छात्रा सुमन चार बहन भाइयों में सबसे छोटी थी, दो लड़की व लड़के की शादी हो चुकी हैं, छात्रा की मौत की खबर सुन घर में कोहराम मच गया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।   

                            

बरेली से जिला संवाददाता भूपेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

रिपोर्ट- भूपेंद्र शर्मा. जिला संवाददाता बरेली
Comment As:

Comment (0)