•   Saturday, 05 Apr, 2025
BJP members listened to Mann Ki Baat and organized a camp in Ramnagar

भाजपाइयों ने सुनी मन की बात लगा कैम्प

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

भाजपाइयों ने सुनी मन की बात लगा कैम्प 

वाराणसीः पी एम नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 108 वें संस्करण को सुनने के लिए आज बड़ी संख्या में भाजपाइयों की जुटान हुई। मण्डल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में सभी बूथ अध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री को सुना गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश 'विकसित भारत' और आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है और इस भावना तथा गति को 2024 में भी बनाए रखना है।   108 अंक की महत्ता को बताते हुए कहा कि आज हमारी साझा यात्रा का 108वां एपिसोड है। 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता एक गहन अध्ययन का विषय है. माला में 108 मनके, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां, 108 घंटियां होती है। 108 का ये अंक असीम आस्था से जुड़ा हुआ है। दूसरी तरफ साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा आज रामनगर में अयोध्या मैदान में पहुँची। जिसमें एक ही छत के नीचे सरकार के सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानगर उपाध्यक्ष शमधुकर चित्रांश ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता, सुश्री आशा गुप्ता, अजय प्रताप सिंह, नंदलाल चौहान, सर्वेंद्र विक्रम सिंह,अशोक जायसवाल,अमित सिंह चिंटू, प्रशांत सिंह, जितेंद्र पांडेय,गोपाल जलान, लव कुमार, राजेन्द्र शंकर सिंह,  विवेकानन्द पटेल, श्याम सेठ, अभिषेक कुमार सिंह, रितेश राय, पंकज बारी, सुनील श्रीवास्तव, संजय बाल्मीकि, रामू यादव ,सुनील सिंह सुनील मालाकार, अर्जुन शर्मा, आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)