•   Saturday, 05 Apr, 2025
BJYM held Namo New Voter Conference

भाजयुमो ने किया नमो नव मतदाता सम्मेलन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

भाजयुमो ने किया नमो नव मतदाता सम्मेलन

वाराणसीःभारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल रामनगर अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक अर्जुन शर्मा योगी के नेतृत्व में नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन श्री राम एकेडमी रामपुर किया गया है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल के माध्यम से नमो नव मतदाता सम्मेलन के माध्यम से नवमतदाताओं को सम्बोधित किया गया।मोदी ने सम्बोधन में विकसित भारत पर चर्चा किया, जो आने वाले समय में विकसित भारत की कल्पना करते हुए कहा की आने वाले समय में देश के युवा ही देश को चलाएंगे वहीं वर्चुअल कान्फ्रेंसिंग के बाद एवं नमो नवमतदाता सम्मेलन युवा मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह का आयोजन किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया सम्पर्क विभाग संयोजक सत्येंद्र सिंह पिंटू रहें।

कार्यक्रम मे सत्येंद्र सिंह पिंटू ने युवाओं को मतदान पर जोर देते हुए कहा की आने वाले समय में होने वाले लोकसभा चुनाव मे युवाओं को अपने विशेष मत का प्रयोग करके वाराणसी के सांसद और देश प्रधानमंत्री बनाएं
कार्यक्रम का संचालन विकास बघेल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीएन कालेज के प्रधानाध्यापक प्रभाश कुमार झां,राधा किशोरी कालेज अध्यापिका सुश्री सीमा शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक जायसवाल, भाजपा महानगर मंत्री डा अनुपम गुप्ता,भाजयुमो महानगर कोषाध्यक्ष सुयश अग्रवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अर्जुन शर्मा योगी, पार्षद लल्लन सोनकर, भाजयुमो द्वय महामंत्री विकास बघेल, सुचित पाठक, उपाध्यक्ष रितुराज चौबे,आलोक कुमार,शिवम दुबे,विश्वजीत कसेरा,ताज कुरैशी, आकाश तिवारी, विवेक दूबे, मण्डल मंत्री अजय प्रताप सिंह,मनीष तिवारी, इंदू सिंह,चंदन जायसवाल, मिडिया प्रभारी आकाश गुप्ता, राहुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष जय किशन जायसवाल, शिल्पी तिवारी, नवनीत तिवारी,प्रिंस कस्यप, शिल्पी सिंह,अमन पाठक, हंसराज यादव,भैया लाल सोनकर,विनोद सिंह, अभिमन्यु पांडेय,अमन चौबे, अवधेश कुमार सारी,विजय बघेल,महावीर बघेल, नन्दन झा, विकास जायसवाल,विनय विश्वकर्मा,वसीम अहमद एवं हजारों की संख्या में युवाओं ने वर्चुअल विडियो कॉन्फ्रेंसिंग नमो नवमतदाता सम्मेलन में भाग लिया।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)