बदायूं फैजगंज बेहटा बुजुर्ग दंफ्ती की गला रेतकर निर्मम हत्या अलग अलग मकानों में मिले दोनों के शव


बदायूं फैजगंज बेहटा बुजुर्ग दंफ्ती की गला रेतकर निर्मम हत्या अलग अलग मकानों में मिले दोनों के शव
बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव दामरी गांव निवासी वृद्ध प्रेमशंकरव उनकी पत्नी भगवानदेई के तीन पुत्रों में से दो रामपाल व इंद्रपाल बाहर रहकर मजदूरी करते हैं |मंझला पुत्र गेंदालाल गांव के कर्मवीर फौजी के पास नौकरी करता हैं,बीती 22 जून को गांव में एक दावत के बाद प्रेमशंकर व भगवानदेई गांव में नहीं दिखाई दिए, प्रेमशंकर के पैतूक घर व पुत्र रामपाल के मकान से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, दोनों मकानों मे बाहर से ताले पड़े थे, पुलिस ने घर में जाकर देखा तो दंम्पत्ति के सडे गले शव बरामद किया पुलिस ने दोनों शवो को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है |
बाइट- एसपी देहातबदायूं- सिद्धार्थ वर्मा
रिपोर्ट-अजय पाल यादव. बदायूं