बदायूं म्याऊँ समुदायक शौचालय में दिनभर लटकता है ताला गलियां हुई तालाब ग्रामीण परेशान


बदायूं म्याऊँ समुदायक शौचालय में दिनभर लटकता है ताला गलियां हुई तालाब ग्रामीण परेशान
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जब से मुख्यमंत्री की कमान संभाली है अभी से लेकर उन्होंने अधिकारियों को सफाई एवं विकास संम्बंधित कार्यों मे लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं, और खासकर देखा जाए तो देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुद लगातार सफाई व्यवस्था को देख रहे हैं, और इसके बावजूद भी ग्राम प्रधान और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों पर कोई असर नहीं है, और न ही सुधरने का नाम ले रहे हैं, मामला जनपद बदायूं के विकासखंड म्याऊँ के ग्राम आसफपुर का है, जहां पर ग्राम प्रधान और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की लापरवाही साफ तौर पर नजर आई है, यहां न तो सफाई व्यवस्था ठीक है और न ही गलियां यहां तक की ग्राम प्रधान को इस बात से कोई लेना-देना तक नहीं है, ग्रामीणों ने बताया गांव में बारिश के समय पूरा गांव तालाब हो जाता है, और जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है, रिपोर्ट देखिए
V/O.... जनपद बदायूं के विकासखंड म्याऊँ के गांव आशाफपुर मे बने सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था बेहाल है, राज सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायतों में एक एक शौचालय का निर्माण कराया है, जिससे बहन बेटियों खुले में शौच ना करें, वहीं ग्राम आशाफपुर मे ग्रामीणों ने बताया कि बने शौचालय में ना तो पानी की ही व्यवस्था है, और ना ही दरवाजो पर गेट चढे हुए हैं जो गेट चढ़े हुए हैं उन पर लटकता है ताला जबकि शौचालय निर्माण के लिए सरकार द्वारा साडे ₹300000 का बजट आता है वहीं ग्राम वासियों ने बताया की इस बारे में ग्राम प्रधान व सचिव से काफी बार कहा गया है, पर इस शौचालय की ओर किसी अधिकारी ने अभी तक ध्यान नहीं दिया है, और शौचालय भवन की भी स्थिति सही नहीं है, और शौचालय के दोनों गड्ढे भी भर चुके हैं |
बाइट- सफाई कर्मी ( सामुदायिक शौचालय पर)
रिपोर्ट-अजय पाल यादव. बदायूं