बदायूं प्रधान के बेटो ने बरसाए ईट पत्थर चलाई लाठी डंडे वीडियो


बदायूं प्रधान के बेटो ने बरसाए ईट पत्थर चलाई लाठी डंडे वीडियो
प्रधान के बेटों ने बरसाए ईट पत्थर चलाई लाठी डंडे वीडियो वायरल, डेरी पर दूध देकर लौट रहे युवक को प्रधान बेटों सहित अन्य ने घेरकर कर जमकर पीटा बचाने गए युवक पर भी बोला हमला दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए, इससे पहले भी प्रधान का बेटा अवैध तमंचा से फायरिंग करने पर जेल जा चुका है, इसके बाद फिर वर्तमान प्रधान के बेटों द्वारा ईट पत्थर बरसाए जा रहे हैं| जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, बदायूं जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव नागपुर का मामला |
V/O.... दो पक्षों में चले लाठी-डंडे ईट पत्थर जमकर हुआ विवाद वीडियो वायरल कई घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा पुलिस के ना पहुंचने तक कई लोग हुए घायल परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में किया भर्ती, पीड़ित ने कार्रवाई होतु पुलिस को तहरीर दी, मौजूदा प्रधान के बेटे द्वारा जमकर ईट पत्थर लाठी-डंडे बरसाए गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है आपको बता दें कि पूरा मामला बदायूं जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव नागपुर का है
बाइट- घायल पीड़ित युवक
रिपोर्ट-अजय पाल यादव. बदायूं