•   Saturday, 05 Apr, 2025
Badaun video of handicapped beaten up for asking for borrowed money goes viral on social media

बदायूं उधार के पैसे मांगने पर विकलांग को पीटा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बदायूं उधार के पैसे मांगने पर विकलांग को पीटा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

विकलांग लोगों को आमतौर पर समाज में सहानुभूति की नजर से देखा जाता है, विकलांगता से प्रभावित लोग चाहते हैं, कि समाज उन्हें सहानुभूति के साथ नहीं बलिक समाज व्यक्ति की तरह देखें और व्यवहार करें, लेकिन उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं में एक विकलांग के साथ जो हुआ, उसे देख कर हैरानी होती है, दरअसल सोशल मीडिया पर एक विकलांग व्यक्ति के साथ मारपीट वीडियो वायरल हुआ है रिपोर्ट देखिए

बता दे पूरा मामला जिला बदायूं थाना उसहैत क्षेत्र के गांव खेड़ा जलालपुर का है, जहां पीड़ित लियाकत अपने ही गांव के कल्लू के साथ भट्टे पर काम करने गए थे लियाकत ने कल्लू को 2500 रुपए उधार दिए थे जब लियाकत ने गांव आकर कल्लू से अपने 2500 रुपए मांगे तो कल्लू ने विकलांग लियाकत को लाठी डंडे से पूरी तरह पीटा है जैसे तैसे विकलांग लियाकत अपनी जान बचाकर थाने पहुंचा जहां लिखित शिकायत दी है

रिपोर्ट-अजय पाल यादव. बदायूं
Comment As:

Comment (0)