•   Tuesday, 22 Apr, 2025
Ballia Ashabahu alleges recovery Ashabahu received threats

बलिया आशाबहु ने वसूली का लगाया आरोप आशाबहु को मिली धमकी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया आशाबहु ने वसूली का लगाया आरोप आशाबहु को मिली धमकी

यूपी के बलिया से हैं जहां बलिया के बांसडीह सीएचसी का मामला सामने आया हैं जहाँ बांसडीह सीएचसी पर तैनात आशाबहु पूनम वर्मा ने प्रभारी सीएमओ को पत्रक सौपा। और आरोप लगाया है कि सीएचसी बांसडीह की सभी संगिनी ने आशा बहुओं से सुविधा शुल्क के नाम पर पांच - पांच सौ रुपये की वसूली की हैं। 2020- 2021 में कोविड 19 के दौरान आशाओं ने घर घर जाकर काम किया हैं ।सभी संगिनियों ने अपनी अपनी आशाओं से कहा है कि आप लोग पैसा नही दोगी तो पैसा वापस रिटर्न हो जाएगा।24 महीने काम करने दौरान 12 हजार रुपया आया हैं उसमे से ये लोग मांग रही हैं यह उचित नही लग रहा हैं।आशा संगिनी सरोज सिंह, ललित सिंह ,पूनम सिंह, सोनी सिंह,और रंभा सिंह हैं जो आशाओं पैसे वसूली की हैं। और संगिनी ने बोली है कि यह हमारी जेब मे नही बल्कि इसमे से सब स्टॉप का बटवारा हैं जिसमे डीसीपीएम रीता ओझा और सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संजय वर्मा हैं।वही सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संजय वर्मा ने आशाओं को कमरे में बुलाया और कहा कि आशाबहुओं से मोबइल मांगा और कहा कि मोबाइल दिखाओं या मोबाइल को बंद कर दो। उसी दौरान आशाबहुओं को धमकी देने लगे कि तुम लोगो को हटा दूंगा जो बारह बारह सौ रुपया जो मिलता है उसे कटवा देंगे।नही तुम सुधर जाओ, नही तो तुम चुपचाप शांति से बैठ जाओ।नही तो फर्जी एफआईआर दर्ज करवा देंगे। तुम्हे ठिकाना लग जायेगा।
बाइट - पूनम वर्मा आशाबहु बांसडीह सीएचसी।

रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
Comment As:

Comment (0)