•   Friday, 09 May, 2025
Ballia MLA inspected CHC found flaws during inspection

बलिया विधायक ने किया सीएचसी का निरीक्षण निरीक्षण में दौरान मिली खामियां

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया विधायक ने किया सीएचसी का निरीक्षण निरीक्षण में दौरान मिली खामियां

बलिया से हैं  जहां बलिया जनपद के बेल्थरारोड से सुभासपा के विधायक हंशु राम ने सीयर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहां सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भारी कमियां पाई गई जहाँ डॉक्टरों ने प्राइवेट पर्ची बाहर की दवा को धड़ल्ले से लिख रहे हैं।जहाँ एक महिला को प्राइवेट पर्ची पर दवा लिखी गई थी कि अचानक विधायक ने महिला से पर्ची मांगा तो पर्ची प्राइवेट दुकानों से दवा मंगाई जा रही है जिसको लेकर विधायक हंशु राम ने डॉक्टर की तलासी ली जहाँ डॉक्टर की टेबल पर कई प्राइवेट पर्ची रखी गई थी जिसपर डॉक्टर बाहर से दवा और जांच के लिए भेजते थे। डॉक्टर के टीबल पर मिलने के बाद विधायक ने डॉक्टर को फटकार लगाई हैं।वही विधायक हंशु राम ने कहा कि हॉस्पिटल पर प्राइवेट पर्ची पर बाहर की दवा लिखते डॉक्टर पाए गए हैं यह ठीक बात नही है।मैने सीएचसी प्रभारी से कहा है तो उन्होंने कहा कि अब ऐसा नही होगा,और वार्निग देने के लिए कहा गया हैं।
बाइट- डॉ0 तनवीर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अधीक्षक सीयर।
बाइट- हंशुराम विधायक सुभासपा बेल्थरारोड।

रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
Comment As:

Comment (0)