•   Saturday, 05 Apr, 2025
Ballia Minister Dayashankar Singh was forced to play the jhal the historical Mahaviri procession vid

बलिया मंत्री दयाशंकर सिंह झाल बजाने पर हुए मजबूर मौका ऐतिहासिक महावीरी जुलूस वीडियो हुआ वायरल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया मंत्री दयाशंकर सिंह झाल बजाने पर हुए मजबूर मौका ऐतिहासिक महावीरी जुलूस वीडियो हुआ वायरल

यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया जिले में ऐतिहासिक महावीरी जुलूस शांति पूर्ण संपन्न के कगार पर है। तो वहीं मौके गुरुवार की देर शाम शहर के कासिम बाजार स्थित मस्जिद के पास जिला प्रशासन ने निगरानी के लिए मंच बनाया है। जहां महावीरी जुलूस हरेक कमेटी लेकर पहुंचती हैं। सुरक्षा को लेकर एसपी बलिया राजकरण नय्यर खुद लगे रहे।ऐसे में मंच कमेटियों द्वारा करतब दिखाया जा रहा था जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह का वीडियो वायरल हुआ हैं इतना ही नही कलाकार बच्चे नगर कमेटी के झाल बजा रहे थे। कि अचानक मंत्री दयाशंकर  सिंह मंत्री भी बच्चों से झाल लेकर खुद बजाने लगे। वायरल वीडियो में जिसे साफ देखा जा सकता है।

रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी. जिला संवाददाता बलिया
Comment As:

Comment (0)