•   Saturday, 05 Apr, 2025
Bareilly A boy placed a bet of Rs 500 Another boy slapped the railway officer ACM of the DRM office

बरेली एक लड़के ने 500 रूपये की शर्त लगाई दूसरे लड़के ने शर्त जीतने के चक्कर में DRM ऑफिस के रेलवे ऑफीसर ACM को शराब के नशे मे जड़ दिया थप्पड़ मची अफरातफरी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बरेली एक लड़के ने 500 रूपये की शर्त लगाई दूसरे लड़के ने शर्त जीतने के चक्कर में DRM ऑफिस के रेलवे ऑफीसर ACM को शराब के नशे मे जड़ दिया थप्पड़, मची अफरातफरी
 
जनपद बरेली _ बरेली मे एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है, यहां एक लड़के ने 500 रूपये की शर्त  के चक्कर मे इज्जतनगर स्थित डीआरएम आफिस मे तैनात सहायक वाणिज्य अधिकारी (Acm) के  थप्पड़ जड़ दिया, युवक द्वारा अचानक से की गई इस हरकत पर कार्यालय के कर्मचारियों मे अफरातफरी मच गई, और वे उस युवक को पकड़कर इज्जतनगर थाने ले गये, जहां पुलिस की पूछताछ मे युवक द्वारा अपने दोस्त से 500 रूपये की शर्त लगाने की बात सामने आई।पुलिस ने युवक के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा, धमकी व अन्य धाराओं मे एफआईआर दर्ज कर ली है।
बरेली मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय मे मनोज कुमार सहायक वाणिज्य प्रबंधक(acm) के पद पर तैनात हैं।उन्होंने बताया कि वे शाम को अपने कार्यालय मे बैठे थे, तभी अचानक एक युवक ने उन्हें धमकी देते हुए थप्पड़ मारना शुरू कर दिया, जब तक वे संभलते कार्यालय के कर्मचारियों ने उस युवक को पकड़ लिया, और इज्जतनगर थाने ले गये, पुलिस पूछताछ मे युवक ने अपना नाम धीरेन्द्र गंगवार  बताया है, आरोपी पास ही मे इज्जतनगर की लिंकर एंक्लेव कालोनी का रहने बाला बताया जा रहा है, पुलिस की पूछताछ पर उसने अधिकारी को थप्पड़ जड़ने की वजह दोस्त से 500 रूपये की शर्त लगी होना बताया, उसने पुलिस को अपने अन्य दो दोस्तों के नाम भी बताऐं हैं, जिनसे उसने शर्त लगाई थी।इस मामले मे पुलिस ने युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसके दोस्तों की तलाश शुरू कर दी है।युवक ने बताया कि वो नहीं जानता था कि जिसके उसने थप्पड़ जड़ा,वो कौन हैं।

रिपोर्ट- भूपेंद्र शर्मा. जिला संवाददाता बरेली
Comment As:

Comment (0)