•   Monday, 25 Nov, 2024
Bareilly Even after the order of the Union Road Transport Ministry the road of Fatehganj West was no

बरेली केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के आदेश के बाद भी फ़तेहगंज पश्चिमी की सड़क एक वर्ष में भी न बन पाने पर मुख्यमंत्री व लोकनिर्माण मंत्री से लखनऊ में शिकायती पत्र देकर सड़क निर्माण की मांग की गई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के आदेश के बाद भी नहीं बनी फतेहगंज पश्चिमी की सड़क, भाजपा नेता व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री को शिकायती पत्र देकर रोड बनवाने की मांग की गई   

बरेली केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के आदेश के बाद भी फ़तेहगंज पश्चिमी की सड़क एक वर्ष में भी न बन पाने पर मुख्यमंत्री व लोकनिर्माण मंत्री से लखनऊ में शिकायती पत्र देकर सड़क निर्माण की मांग की गई


ज्ञातव्य हो कि पिछले आठ वर्ष से बरेली मुरादाबाद हाइवे से कस्वा फ़तेहगंज पश्चिमी को जाने वाली सड़क पूरी तरह से उधड़ चुकी है बरेली दिल्ली हाइवे फोरलेन होने के दौरान फ़तेहगंज पश्चिमी में वाईपास बन गया था और कस्बे के अंदर से जाने वाला हाइवे केवल नगर वासियो का मुख्य मार्ग रह गया था सड़क के निर्माण को लेकर एन एच आई व लोकनिर्माण विभाग एक दूसरे की जिम्मेदारी बताकर सड़क निर्माण से पल्ला झाड़ रहे थे जिसके निर्माण को लेकर  अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष व भाजपा नेता आशीष अग्रवाल प्रदेश के मंत्रियों समेत केंद्रीय सड़क परिवहन नितिन गडकरी से मिल चुके हैं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के हस्तक्षेप पर अगस्त 2021 में सड़क को एन एच आई ने प्रांतीय निर्माण खण्ड बरेली को हस्तांतरित कर दिया था और सड़क निर्माण को दो करोड़ रुपये का एस्टिमेट एक दिन में ही बनाकर विभाग ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण को भेज दिया था खानापूरी करने के लिए वार वार शिकायत होने पर सावन में कांवड़ यात्रा के लिए सड़क के गड्डे भरकर कुछ दिन नगरवासियों को राहत मिल गई थी मगर पिछले दिनों हुई बारिश में पूरी सड़क वह गई सड़क निर्माण की धनराशि अवमुक्त कराने के लिए पुनः भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के लखनऊ  आवास एवं लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से मिले।जिस पर मुख्यमंत्री आवास पर उपस्थित मुख्यमंत्री के सचिव व मंत्री जितिन प्रसाद ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कराने का आश्वासन दिया हैं।              

बरेली से जिला संवाददाता भूपेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

रिपोर्ट- भूपेंद्र शर्मा. जिला संवाददाता बरेली
Comment As:

Comment (0)