बरेली फतेहगंज पश्चिमी बृहस्पतिवार को पुलिस ने बैगुल नदी में उतराता एक युवक का शब वरामद किया है उसकी शनाख्त नही हो पाई है पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है


बरेली:-फतेहगंज पश्चिमी बृहस्पतिवार को पुलिस ने बैगुल नदी में उतराता एक युवक का शब वरामद किया है।उसकी शनाख्त नही हो पाई है।पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बैगुल नदी में एक 30 बर्षीय युवक का शब का शब उतराते हुए आ रहा था। नेशनल हाइवे के बैगुल पुल से राहगीरो ने देखकर पुलिस को सूचना दी। जिस पर पहुँची पुलिस नदी में बहते युवक के शब को निकलवाकर जांच पड़ताल की।युवक का शब उलटा वह रहा था।उसके शरीर पर चोटों के निशान थे।पहचान मिटाने के लिए उसके शरीर पर तेजाब डालकर जला दिया गया था। हालांकि पुलिस कई दिन पुरानी लाश होने के कारण शब काला हो जाने की बात कह रही है। पुलिस ने आसपास के गाँब के लोगो को बुलाकर युवक की शनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सभी ने पहचानने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
रिपोर्ट- भूपेंद्र शर्मा. जिला संवाददाता बरेली
हिंदुत्व के नाम पर लड़ने वाली करणी सेना का महानगर अध्यक्ष गोकशी करते गिरफ्तार बरेली में पुलिस को सफलता

उत्तर प्रदेश बरेली में नूरी वेलफेयर ट्रस्ट ने गरीब लोगों को बांटे गरम कपडे

वरिष्ठ जन कल्याण समिति का कार्यक्रम संपन्न दिनेश दादा को किया सम्मानित
