•   Thursday, 10 Apr, 2025
Bareilly Fatehganj West On Thursday the police have recovered the body of a young man who descended

बरेली फतेहगंज पश्चिमी बृहस्पतिवार को पुलिस ने बैगुल नदी में उतराता एक युवक का शब वरामद किया है उसकी शनाख्त नही हो पाई है पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बरेली:-फतेहगंज पश्चिमी बृहस्पतिवार को पुलिस ने बैगुल नदी में उतराता एक युवक का शब वरामद किया है।उसकी शनाख्त नही हो पाई है।पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

मिली जानकारी के मुताबिक बैगुल नदी में एक 30 बर्षीय युवक का शब का शब उतराते हुए आ रहा था। नेशनल हाइवे के बैगुल पुल से राहगीरो ने देखकर पुलिस को सूचना दी। जिस पर पहुँची पुलिस नदी  में बहते युवक के शब को निकलवाकर जांच पड़ताल की।युवक का शब उलटा वह रहा था।उसके शरीर पर चोटों के निशान थे।पहचान मिटाने के लिए उसके शरीर पर तेजाब डालकर जला दिया गया था। हालांकि पुलिस कई दिन पुरानी लाश होने के कारण शब काला हो जाने की बात कह रही है। पुलिस ने आसपास के गाँब के लोगो को बुलाकर युवक की शनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सभी ने पहचानने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

रिपोर्ट- भूपेंद्र शर्मा. जिला संवाददाता बरेली
Comment As:

Comment (0)