•   Saturday, 05 Apr, 2025
Bareilly Indecent remarks on wife and cruel punishment given to friend for calling himself nameless

बरेली पत्नी पर अभद्र टिप्पणी और खुद को नामर्द कहने पर दोस्त को दी खौफनाक सजा ईंट से कुचलकर हत्या सेप्टिक टैंक में फेंकी लाश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बरेली पत्नी पर अभद्र टिप्पणी और खुद को नामर्द कहने पर दोस्त को दी खौफनाक सजा, ईंट से कुचलकर हत्या, सेप्टिक टैंक में फेंकी लाश

बरेली:-पत्नी परअभद्र टिप्पणी व खुद को नामर्द सुनकर नाराज युवक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर दोस्त को खौफनाक सजा दी। शराब पिलाने के बाद ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में फेंककर फरार हो गये। सुभाषनगर थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो खुलासा हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


सुभाषनगर के मोहल्ला वीर भट्टी के रहने वाले आशीष बी लाल सेटेलाइट के पास एक होटल में नौकरी करता था। उनके मोहल्ले के शिवम व रजत दोनों से उसकी दोस्ती थी। दोनों अक्सर रात में शराब पीकर पार्टियां करते थे। सोमवार रात को आशीष अपने मकान के पीछे काली धाम कॉलोनी के आनंद कश्यप के मकान में शराब पी रहे थे। 

शिवम की इसी साल 17 अप्रैल को शादी हुई थी। शादी के कुछ ही दिन में पत्नी से उसका विवाद हो गया। वह शिवम को छोड़कर चली गई थी। इसी को लेकर आशीष ने शिवम की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी कर दी। शिवम को भी नामर्द कह दिया। कहा कि पत्नी को संभाल नहीं पाया। इस कारण वह छोड़कर चली गई। 


इससे नाराज शिवम ने ईंट से आशीष के सिर पर हमला कर दिया। सिर से खून बहने लगा। कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। रजत और शिवम ने आशीष के शव को निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया। इसके बाद फरार हो गये।

सुबह शव मिलने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने आसपास छानबीन की। परिवार वालों से पूछताछ की। इसके बाद शिवम और रजत को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर सुभाषनगर विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट- भूपेंद्र शर्मा. जिला संवाददाता बरेली
Comment As:

Comment (0)