बरेली ओम साईं राम सेवा संस्था ने भगवान श्रीकृष्ण छटी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाई


बरेली ओम साईं राम सेवा संस्था ने भगवान श्रीकृष्ण छटी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाई
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला साहूकारा में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर और कस्बे की की मेन बाजार में सींको वाली गली के पास हर साल की तरह इस साल भी ओम साईं राम सेवा संस्था द्वारा भगवान श्री कृष्ण छठी महोत्सव बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा से मनाई, कस्बे वासियों एवं दूरदराज से साप्ताहिक बाजार में करने आए लोगों ने छठी के भंडारे का कढ़ी चावल का प्रसाद ग्रहण किया,
इससे पूर्व ओम साईं राम सेवा संस्था के अध्यक्ष सूचित अग्रवाल एवं कमेटी के लोगों ने ठाकुरद्वारा मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की छठी के उपलक्ष में पंडित सूर्य प्रकाश पाठक द्वारा कन्हैया जी का अभिषेक कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान श्री कृष्ण को कड़ी चावल का भोग लगाया गया, उसके बाद छठी का प्रसाद वितरण किया गया, वहां मौजूद सभी भक्तगणों ने भगवान श्री कृष्ण के जयकारे उद्घोष से मंदिर प्रांगण गूंज उठा,
इस दौरान ओम साईं राम सेवा संस्था के अध्यक्ष सूचित अग्रवाल, मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा, चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी विनोद अग्रवाल, नरेश ऐरन, नितिन गुप्ता, अमित गोयल, दीपक अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, कैलाश शर्मा, अंकुर गुप्ता, जगत सिंह, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, हिमांशु अग्रवाल, पंकज शर्मा, प्रफुल रस्तोगी, अनुज भारद्वाज, अन्ना अग्रवाल, लक्की अग्रवाल, जतिन अग्रवाल, सुबोध पोरवाल, एवं कस्बे के सम्मानित, गणमान्य, संभ्रांत आदि लोग भी कार्यक्रम में शामिल रहे।
रिपोर्ट- भूपेंद्र शर्मा. जिला संवाददाता बरेली