•   Monday, 25 Nov, 2024
Bareilly a cyclist from Jharkhand who went on a tour of India to inspire the youth for world peace n

बरेली विश्व शांति राष्ट्रीय एकता के लिए युवाओं को प्रेरित करने भारत भ्रमण पर निकले झारखंड के साइकिल यात्री का कस्बे में हुआ जोरदार स्वागत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बरेली विश्व शांति राष्ट्रीय एकता के लिए युवाओं को प्रेरित करने भारत भ्रमण पर निकले झारखंड के साइकिल यात्री का कस्बे में हुआ जोरदार स्वागत                     

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी झारखंड के साइकिल यात्री का कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ जोरदार स्वागत, झारखंड के साइकिल यात्री अधिराज बरुआ का फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव खिरका जगतपुर में भारत यात्रा कर चुके प्रमुख समाज सेवी अध्यापक ओमपाल सिंह यदुवंशी और ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, उसके बाद ओमपाल सिंह यदुवंशी के निवास पर जलपान करने के बाद रात्रि विश्राम किया, और यहां की संस्कृति खेत खलियान और भारत यात्रा के विषय में विचार विमर्श कर चर्चा की गई, उसके बाद 27 सितंबर दिन मंगलवार सुबह फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज में साइकिल यात्री अधिराज बरुआ का स्कूल प्रबंधक रमन जयसवाल प्राचार्य जसवीर सिंह फतेहगंज पश्चिमी चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, ओमपाल सिंह यदुवंशी, गणेश गोपाल, चंपत राम ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया, उसके बाद सूक्ष्म जलपान कराया गया, इसी तरह प्रशांत पब्लिक स्कूल में भी झारखंड साइकिल यात्री अधिराज बरुआ का  स्कूल प्रबंधक अनुज कुमार सिंह, भानु प्रताप, ओमपाल यदुवंशी, लालता प्रसाद, निशांत सर, मुनीश कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा आदि ने स्वागत किया, इसके बाद (प्रेस कॉन्फ्रेंस) बातचीत में झारखंड निवासी अधिराज बरुआ उम्र 27 वर्ष ने बताया कि वह जिला जमशेदपुर कस्बा टाटानगर झारखंड के रहने वाले हैं, 1 एक अक्टूबर 2021 से साइकिल से भारत यात्रा की शुरुआत की, उन्होंने बताया की दक्षिण भारत, पूर्वी भारत, पश्चिमी भारत, उत्तर भारत, भ्रमण करने के बाद पूर्वोत्तर भारत के 22 में राज्य में यूपी में भ्रमण पर  निकले हैं, कल 26 सितंबर सोमवार शाम को भारत यात्रा कर चुके ओमपाल सिंह यदुवंशी खिरका जगतपुर निवासी के गांव में जाकर उनसे मुलाकात की और जलपान कर रात्रि विश्राम किया, और यात्रा के बारे में विचार विमर्श किया, झारखंड साइकिल यात्री ने बताया इससे पहले मीरगंज हुरहुरी गांव में श्रीमती कमला देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में स्कूल प्रबंधक प्रेमपाल गंगवार, अध्यापक और ग्रामीणों ने भी उनका स्वागत किया था, प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड निवासी साइकिल यात्री से भारत में साइकिल यात्रा करने का उद्देश पूछा तो उन्होंने बताया की विश्व शांति राष्ट्रीय एकता के लिए युवाओं को प्रेरित करना और के महत्व को बताना है, उनके पिताजी 1987 में भारत में भ्रमण कर चुके हैं उन्हीं की प्रेरणा से ही मैंने भी भारत भ्रमण करने का निर्णय लिया है, बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि आप यहां से कहां के लिए प्रस्थान करेंगे तो उन्होंने बताया बरेली से लखनऊ होते हुए बिहार, बंगाल, आसाम, पूर्वोत्तर राज्यों का भ्रमण कर झारखंड में 1 मार्च 2022 को यात्रा का समापन होगा, हंसी मजाक और बातचीत के दौरान उनसे उनकी उम्र और तंदुरुस्ती का राज पूछा तो उन्होंने हंसकर बताया कि उनकी उम्र 27 वर्ष है उनकी अभी शादी नहीं हुई है वह अविवाहित हैं,      

बरेली से जिला संवाददाता भूपेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

रिपोर्ट- भूपेंद्र शर्मा. जिला संवाददाता बरेली
Comment As:

Comment (0)