•   Saturday, 05 Apr, 2025
Bareilly gave painful death to pregnant wife by strangling the dead body in the sack and thrown at t

बरेली गला दबाकर गर्भवती पत्नी को दी दर्दनाक मौत शव बोरे मे भरकर गैलरी के स्टोर पर फेंका

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बरेली गला दबाकर गर्भवती पत्नी को दी दर्दनाक मौत शव बोरे मे भरकर गैलरी के स्टोर पर फेंका


फतेहगंज पश्चिमी:-कस्वे के मोहल्ला अंसारी मे पति ने गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में भरा और मकान की गैलरी मे स्टोर के छत पर फेंक दिया। रिजवान के पिता बिलाल ने 112 पुलिस को सूचना दी तब घटना का खुलासा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। हत्या की सूचना पर सीओ मीरगंज राजकुमार मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। मंगलवार की शाम कस्बे के मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 8 कादरी मस्जिद के पास पति रिजवान ने दुपट्टे से गला दबाकर गर्भवती पत्नी जैनव 21 वर्ष की हत्या कर दी। हत्या कर रिजवान घर से फरार हो गया। ससुर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गली के ऊपर बने स्टोर रूम से शव को नीचे उतारा और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। रिजवान ने मोहल्ले के ही जैनव से आठ माह पहले प्रेम विवाह किया था। मृतिका के पिता शब्बीर अहमद ने ससुर बिलाल, दामाद रिजवान, ननंद जीनत, नंदोई अब्दुल पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। ससुराली पक्ष के लोग दहेज से संतुष्ट नही थे और दहेज मे एक मोटरसाइकिल व दो लाख की मांग कर रहे थे। इसके बाद उन्हे समझाया लेकिन वह नही माने। मंगलवार की शाम सात बजे दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। पिता ने बताया कि मेरी पुत्री गर्भवती भी थी। इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि पति ने की पत्नी की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट- भूपेंद्र शर्मा. जिला संवाददाता बरेली
Comment As:

Comment (0)