कमिश्नरेट की राह पर बरेली जल्द मिलेगी तीन थानों की सौगात सीओ हाईवे नाम से बनी नई सर्कल


कमिश्नरेट की राह पर बरेली जल्द मिलेगी तीन थानों की सौगात सीओ हाईवे नाम से बनी नई सर्कल
बरेली कमिश्नरेट के लिए जरूरी पुलिसिंग के बुनियादी ढांचे में बदलाव के लिए एसपी घुले सुशील चंद्रभान की ओर से शासन को भेजें पहले प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई एसएसपी की पैरवी रंग लाई अब बरेली को तीन नए थानों की सौगात मिलेगी सीओ हाईवे के नाम से नई सर्किल बनाई गई है अब बरेली में नौ सर्किल होंगे नई व्यवस्था में अब बिथरी चैनपुर भोजीपुरा व नवाबगंज सर्किल का हिस्सा हुआ करते थे जबकि फतेहगंज पश्चिमी मीरगंज सर्किल का हिस्सा था हाईवे सर्किल की कमान को सीओ नितिन कुमार को सौंप गई है नई व्यवस्था में अब बिथरी चैनपुर भोजीपुरा और फतेहगंज पश्चिम थाने हाईवे सर्किल का हिस्सा होंगे अभी तक बिथरी चैनपुर भोजीपुरा हुआ नवाबगंज सर्किल का हिस्सा हुआ करते थे जबकि फतेहगंज पश्चिमी मीरगंज सर्किल का हिस्सा था हाईवे सर्किल की कमान सीओ नितिन कुमार को सौंप गई है एसपी नॉर्थ साउथ के पास रहेंगे तीन-तीन थाने हाईवे सर्किल के सीओ का ऑफिस बड़ा बाईपास पर परसा खेड़ा स्थित क्राइम ब्रांच कार्यालय में होगा इसके साथ अब तक सी ओ प्रथम सर्किल के अंतर्गत आने वाले महिला थाने को सीओ प्रथम सर्किल के अधीन कर दिया गया है आमला सीओ के पर्यवेक्षण में आने वाले सिरौली थाने को मीरगंज सर्किल का हिस्सा बनाया गया है लिहाजा नई व्यवस्था में अब सिरौली थाने का पर्यवेक्षण सीओ मीरगंज करेंगे एक को एसपी साउथ व दूसरे को एसपी नॉर्थ के नाम से जाना जाएगा हाईवे सर्किल को इसी को ध्यान में रखते हुए देहात का हिस्सा बनाया गया है शासन से स्वीकृति के बाद एसपी नॉर्थ व साउथ दोनों के हिस्से में तीन-तीन सर्किल का कार्य भर रहेगा
