•   Friday, 04 Apr, 2025
Bareilly on the way to Commissionerate will soon get the gift of three police stations new circle na

कमिश्नरेट की राह पर बरेली जल्द मिलेगी तीन थानों की सौगात सीओ हाईवे नाम से बनी नई सर्कल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कमिश्नरेट की राह पर बरेली जल्द मिलेगी तीन थानों की सौगात सीओ हाईवे नाम से बनी नई सर्कल


बरेली कमिश्नरेट के लिए जरूरी पुलिसिंग के बुनियादी ढांचे में बदलाव के लिए एसपी घुले सुशील चंद्रभान की ओर से शासन को भेजें पहले प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई एसएसपी की पैरवी रंग लाई अब बरेली को तीन नए थानों की सौगात मिलेगी सीओ हाईवे के नाम से नई सर्किल बनाई गई है अब बरेली में नौ सर्किल होंगे नई व्यवस्था में अब बिथरी  चैनपुर भोजीपुरा व नवाबगंज सर्किल का हिस्सा हुआ करते थे जबकि फतेहगंज पश्चिमी मीरगंज सर्किल का हिस्सा था हाईवे सर्किल की कमान को सीओ नितिन कुमार को सौंप गई है नई व्यवस्था में अब बिथरी चैनपुर भोजीपुरा और फतेहगंज पश्चिम थाने हाईवे सर्किल का हिस्सा होंगे अभी तक बिथरी चैनपुर भोजीपुरा हुआ नवाबगंज सर्किल का हिस्सा हुआ करते थे जबकि फतेहगंज पश्चिमी मीरगंज सर्किल का हिस्सा था हाईवे सर्किल की कमान सीओ नितिन कुमार को सौंप गई है एसपी नॉर्थ साउथ के पास रहेंगे तीन-तीन थाने हाईवे सर्किल के सीओ का ऑफिस बड़ा बाईपास पर परसा खेड़ा स्थित क्राइम ब्रांच कार्यालय में होगा इसके साथ अब तक सी ओ प्रथम सर्किल के अंतर्गत आने वाले महिला थाने को सीओ प्रथम सर्किल के अधीन कर दिया गया है आमला सीओ के पर्यवेक्षण में आने वाले सिरौली थाने को मीरगंज सर्किल का हिस्सा बनाया गया है लिहाजा नई व्यवस्था में अब सिरौली थाने का पर्यवेक्षण सीओ मीरगंज करेंगे एक को एसपी साउथ व दूसरे को एसपी नॉर्थ के नाम से जाना जाएगा हाईवे सर्किल को इसी को ध्यान में रखते हुए देहात का हिस्सा बनाया गया है शासन से स्वीकृति के बाद एसपी नॉर्थ व साउथ दोनों के हिस्से में तीन-तीन सर्किल का कार्य भर रहेगा

रिपोर्ट- भूपेंद्र शर्मा. जिला संवाददाता बरेली
Comment As:

Comment (0)