बरेली थाना भोजीपुरा पुलिस द्वारा जुआ खेलने के आदतन चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से लाखों रुपए व आठ अदद मोटरसाइकिल चार अदद नंबर प्लेट पाँच अदद मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया
बरेली थाना भोजीपुरा पुलिस द्वारा जुआ खेलने के आदतन चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से 1,25,870 रुपए व आठ अदद मोटरसाइकिल चार अदद नंबर प्लेट पाँच अदद मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया
बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली पुलिस अधीक्षक अपराध बरेली व क्षेत्राधिकारी नवाबगंज बरेली के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा के नेतृत्व में बरेली थाना भोजीपुरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलने के आदतन चार नफर अभियुक्त गण प्रवेश कुमार पुत्र रजनीश चंद्र निवासी धभौरा खंजनपुर थाना भोजीपुरा ताहिर अली पुत्र दल शेर निवासी मोहम्मदपुर जाफरान थाना भोजीपुरा नन्हे पुत्र अली हसन निवासी ग्राम आमखेड़ा थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत कमलेश कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी थाना व कस्बा बरखेड़ा जिला पीलीभीत को मय 1,25,870 व आठ अदद मोटरसाइकिल चार अदद नंबर प्लेट पांच अदद मोबाइल 52 ताश के पत्ते अखबार 5 अदद अंधजलि मोमबत्ती व माचिस के ग्राम धभौरा खंजनपुर में नरेंद्र पुत्र अब प्रकाश के गन्ने का खेत से समय 1:00 बजे गिरफ्तार किया गया तथा मौके से कुवर पुत्र नामालूम निवासी करमपुर चौधरी थाना इज्जत नगर बबलू उर्फ बाबू अली पुत्र ना मालूम निवासी रूपपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली वीर सिंह पुत्र ना मालूम निवासी भैरपुरा थाना भोजीपुरा चीकू पुत्र ना मालूम निवासी करमपुर चौधरी थाना इज्जत नगर आशिक पुत्र ना मालूम निवासी जादवपुर थाना भोजीपुरा रवि पुत्र ना मालूम निवासी मठ थाना इज्जत नगर बरेली जावेद पुत्र ना मालूम निवासी नोगमा जनपद पीलीभीत व कुछ अज्ञात व्यक्ति भाग गए थाना भोजीपुरा पर मुकदमा अपराध संख्या 460/22 धारा तेरा सार्वजनिक जुआ अधि० व 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया उक्त गिरफ्तार सुधा अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।