•   Saturday, 05 Apr, 2025
Bareilly police station Bhojipura police busted the gang that ran

बरेली थाना भोजीपुरा पुलिस द्वारा टप्पे बाजी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बरेली थाना भोजीपुरा पुलिस द्वारा टप्पे बाजी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश


बरेली:- जनपद बरेली में विभिन्न क्षेत्रों से सूचनाएं आ रही थी कि एक टप्पे बाजो का गिरोह सक्रिय है जिनमें कुछ टाइम के बाद गैर जनपद के भी हैं जो सभी आपस में मिलकर दूरदराज के ग्रामीण इला को मैं छोटे ज्वेलर्स को नकली सोना असली बताकर टप्पे बाजी कर रहे हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली पुलिस अधीक्षक अपराध बरेली व क्षेत्राधिकारी नवाबगंज बरेली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा मैं टीम द्वारा टप्पे बाजी करने वाले ग्रहों के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया टप्पे बाजी करने वाले अभियुक्त छत्रपाल पुत्र डोरीलाल निवासी ग्राम सफरी थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली संदीप कुमार पुत्र टिंकू कश्यप निवासी ग्राम दयूलिया थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली जय पाल पुत्र रामओतार निवासी धनतिया थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली सौरभ रस्तोगी पुत्र कन्हैयालाल निवासी आसिफ आसफजान थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत हरीश पुत्र सत्य प्रकाश निवासी धनतिया थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली को दोहरिया बुझिया मार्ग पर स्थित सकलैनी ज्वेलर्स की दुकान पर गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के कब्जे से चार अंगूठी पीली धातु एक टीका पीली धातु व एक जोड़ा झुमके पीली धातु बरामद हुए जिसमें गैंग लीडर सौरभ रस्तोगी उपरोक्त अलग-अलग धातुओं को जलाकर नकली पीली धातु के आभूषण बनाता था समस्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना भोजीपुरा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई है।

रिपोर्ट- भूपेंद्र शर्मा. जिला संवाददाता बरेली
Comment As:

Comment (0)