•   Saturday, 05 Apr, 2025
Bharat Jodo Nyay Yatra Rahul Gandhis huge public meeting program in Amethi

अमेठी मे भारत जोड़ो न्याय यात्रा राहुल गाँधी का विशाल जनसभा कार्यक्रम

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अमेठी मे भारत जोड़ो न्याय यात्रा राहुल गाँधी का विशाल जनसभा कार्यक्रम

राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर आज अमेठी पहुंच रहे हैं । राहुल गांधी जी का अमेठी की धरती पर लोगों का स्वागत करने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा है । ऐसा देखने को मिल रहा है । भारी संख्या में लोग एकत्र होकर राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए  इकठा हुए हैं । अमेठी की धरती पर ऐसा रोचक दृश्य आज पहली बार देखने को मिल रहा है। जबकि अमेठी की धरती पर  सांसद स्मृति ईरानी भी आज उपस्थित हैं  । राजीव गांधी के सुपुत्र राहुल गांधी बड़े ही जोर-शोर से अमेठी की धरती पर  भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर निकले हुए हैं । अमेठी की धरती पर इस समय पर बहुत ही तेज राजनैतिक सरगर्मी का  पारा चढ़ा हुआ है। गरीबों को न्याय दिलाने हेतु एंव किसानों को न्याय दिलाने हेतु एंव समाज के अंन्तिम पायदान के लोगों को न्याय दिलाने का वीणा उठाया है । हजारों की संख्या में लोग राहुल गांधी का दीदार करने के लिए उपस्थित हैं ।
*राहुल गाँधी ने कहा*---एक साल पहले हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की जिसमें लगभग चार हजार किलोमीटर हजारो लोग एक साथ मिलकर चले। लक्ष्य भारत को जोड़ने का था । जो हिंसा फैलाई जा है । और  नफरत फैलायी जा है ।उसके खिलाफ खड़े होने का था । यात्रा में से बहुत सुन्दर नारा निकला । *नफरत के बाजार में मोहबत की दूकान खोलनी है* आप इस नारे से कांग्रेस पाट्री को आसानी से समझ सकते हो ।और *राहुल गाँधी ने कहा*
किसान दिल्ली जा रहें लेकिन वहाँ पर जैसे युद्ध दीवार बनती है वैसे वहाँ पर लोहे के बनते  है । वैसे वहाँ किसानों को रोकने के लिए लोहे के  नरेन्द्र मोदी  लगवा रहे है ।आज  मैनें फोटो देखी किसान  पुलिस वालों को  खाना खिला रहे । और पुलिस वाले किसान को  रोक रहें हैं । यह है हिन्दुस्तान । आपने
पब्लिक सेक्टर छिन लिया आपने एंव स्कूल कालेज उठा लिया । आपने अस्पताल उठा  लिया । और आपने राम मन्दिर कार्यक्रम  देखा था । क्या उसमें किसी दलित को देखा था ।

रिपोर्ट- कुलदीप सिंह. जिला संवाददाता अमेठी
Comment As:

Comment (0)