•   Monday, 07 Jul, 2025
Bolero hit two bikes in Jaunpur police station Madihan one killed and the other serious

जौनपुर थाना मड़िहान में बोलेरो ने दो बाइक में मारी टक्कर एक कि मौत दूसरा गंभीर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जौनपुर थाना मड़िहान में बोलेरो ने दो बाइक में मारी टक्कर एक कि मौत दूसरा गंभीर

मड़िहान थाना क्षेत्र के वन विभाग के पास बाइक में धक्का मारकर भाग रही बोलेरो कुछ दूर पर दूसरी बाइक को धक्का मार दिया। घटना में एक की मौत हो गयी दूसरे बाइक सवार को गम्भीर रूप से घायल होने के कारण डाक्टर ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।
 वन विभाग के  समीप बोलेरो सवार बाइक में जोरदार धक्का मार दिया। इलाहाबाद करछना निवासी बाइक सवार सुजीत श्रीवास्तव 36 वर्ष पुत्र कमला श्रीवास्तव सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। बोलेरो के अगले हिस्से में बाइक फसने पर नशे में धुत बोलेरो चालक भागने लगा। भागने के चक्कर मे टीवीएस बिक्की सवार फेरी करने वाले बब्बू कोल 55वर्ष निवासी जमूई को धक्का मार दिया। जिसमें बब्बू गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से इलाज के लिए समुदादायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सकों ने देखते ही बब्बू को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। मौत की जानकारी होते ही अस्पताल पहुँचे  परिजनों में कोहराम मच गया। उधर घायल सुजीत का प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ने पर डाक्टर ने मण्डलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)