जौनपुर थाना मड़िहान में बोलेरो ने दो बाइक में मारी टक्कर एक कि मौत दूसरा गंभीर


जौनपुर थाना मड़िहान में बोलेरो ने दो बाइक में मारी टक्कर एक कि मौत दूसरा गंभीर
मड़िहान थाना क्षेत्र के वन विभाग के पास बाइक में धक्का मारकर भाग रही बोलेरो कुछ दूर पर दूसरी बाइक को धक्का मार दिया। घटना में एक की मौत हो गयी दूसरे बाइक सवार को गम्भीर रूप से घायल होने के कारण डाक्टर ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।
वन विभाग के समीप बोलेरो सवार बाइक में जोरदार धक्का मार दिया। इलाहाबाद करछना निवासी बाइक सवार सुजीत श्रीवास्तव 36 वर्ष पुत्र कमला श्रीवास्तव सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। बोलेरो के अगले हिस्से में बाइक फसने पर नशे में धुत बोलेरो चालक भागने लगा। भागने के चक्कर मे टीवीएस बिक्की सवार फेरी करने वाले बब्बू कोल 55वर्ष निवासी जमूई को धक्का मार दिया। जिसमें बब्बू गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से इलाज के लिए समुदादायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सकों ने देखते ही बब्बू को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। मौत की जानकारी होते ही अस्पताल पहुँचे परिजनों में कोहराम मच गया। उधर घायल सुजीत का प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ने पर डाक्टर ने मण्डलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
