•   Friday, 09 May, 2025
Brother in law died after a tractor hit the bike on National Highway 2 near Nepheja Mor of Chandauli

चंदौली सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा मोड़ के समीप नेशनल हाईवे 2 पर ट्रैक्टर ने बाइक मे मारी जोरदार टक्कर से जीजा साले की मौत हो गयी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अनियंत्रित बाइक ट्रैक्टर से टकराई जीजा -साले की हुई मौत 

चंदौली सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा मोड़ के समीप नेशनल हाईवे 2 पर ट्रैक्टर ने बाइक मे मारी जोरदार टक्कर से जीजा- साले की मौत हो गयी

आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों शवों को रखकर  चक्का जाम कर दिया !

दरअसल मैढी गांव निवासी महेंद्र (32 वर्ष )के भतीजी की शादी सोमवार को होनी थी जिसकी तैयारी के लिए महेंद्र अपने साले तेजोपुर मोहम्मदपुर निवासी  सेचूराम( 42 वर्ष )के साथ सैयदराजा बाजार सामान लेने जा रहा था उसी दौरान अचानक से ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को पीछे मोड़ दिया जिससे बाइक चला रहे महेंद्र ट्रैक्टर से टकरा गया जिसकी वही तत्काल मौके पर ही मौत हो गई वही बाईक पर बैठे सेचुराम गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों के सहयोग से घायल को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में उसकी भी मौत हो गई मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया लोगों ने बताया कि महेंद्र की भतीजी की शादी सोमवार को होनी थी जिससे खुशी का माहौल मातम में बदल गया सूचना मिलते ही परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया लोगों ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया वे लोग चालक की गिरफ्तारी वह उचित मुआवजे की मांग करने लगे घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया वहीं पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया

रिपोर्ट-कमलाकर तिवारी. चन्दौली
Comment As:

Comment (0)