•   Saturday, 05 Apr, 2025
By snatching the land of farmers in Varanasi without compensation Prime Minister Narendra Modi is de

वाराणसी में बिना मुआवजा के किसानों का जमीन छीन कर हमारे किसान भाइयों के परिवार का मंगलसूत्र उजाड़ने का कार्य कर रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी में बिना मुआवजा के किसानों का जमीन छीन कर हमारे किसान भाइयों के परिवार का मंगलसूत्र उजाड़ने का कार्य कर रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


अजय राय - प्रदेश अध्यक्ष उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी ,प्रत्याशी INDIA गठबन्धन वाराणसी लोकसभा क्षेत्र।

जिला कारागार में निरुद्ध किसानों से मिले प्रदेश अध्यक्ष INDIA गठबन्धन के प्रत्याशी श्री अजय राय जी

पिंडरा तहसील में काशी द्वार के विरूद्ध किसानों द्वारा चल रहे आंदोलन में आंदोलनरत व धरनारत किसानो को शासन के दबाव में जेल भेजा गया आज दिनांक 23 अप्रैल को उन किसानों से प्रदेश अध्यक्ष INDIA गठबन्धन के प्रत्याशी अजय राय जिला कारागर में मुलाकात किये।व उनकी मांगों को जायज करार देते हुए उनके साथ खड़े रहने व हर लड़ाई लड़ने हेतु आश्वस्त किये।

प्रदेश अध्यक्ष ,INDIA गठबन्धन के प्रत्याशी श्री अजय राय ने कहा की वाराणसी में बिना मुआवजा किसानों का जमीन छीन कर हमारे किसान भाइयों के परिवार को उजाड़ने का कार्य कर रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी।सही मायने में जिस जमीन से किसानों की गृहस्थी है घर परिवार चल रहा भरण पोषण हो रहा है अगर वह जमीन बिना मुआवजे के चली गयी तो निश्चित रूप से परिवार उजड़ जाएगा।हमारे किसान भाई अपने उपजाऊ जमीन के मुआवजे की मांग के खातिर आंदोलनरत है पिंडरा तहसील में काशी द्वार के विरूद्ध किसानों द्वारा चल रहे आंदोलन में आंदोलनरत व धरनारत किसानो को शासन के दबाव में जेल भेजा गया।जो बेहद निंदनीय है किसानों के प्रति बीजेपी का यह संवेदनहीन रवैया कोई नया है बीते 10 वर्षों से किसानों पर जुल्म सितम हो रहे है।पिंडरा तहसील पर हमारे किसान भाई काशी द्वार में सरकार जो जमीन ले रही है उसका मुआवजा मांग रहे है पर किसान विरोधी मोदी सरकार मुआवजा के बदले जेल भेजना उचित समझा।उसी जमीन से किसान अपना जीवन यापन करते है।नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ किसान विरोधी है हम किसानों के साथ खड़े है और हम किसानों की मांग का समर्थन करते है।

जिला कारागार पर मिलने वालों में अजय राय,राजेश्वर सिंह पटेल,राघवेन्द्र चौबे, फ़साहत हुसैन बाबू,दिलीप चौबे, राजीव राम,हसन मेंहदी कब्बन,रोहित दुबे,पीयूष श्रीवास्तव,सैय्यद आदिल,विनीत चौबे,बृजेश कुमार जैशल,किशोरी लाल कन्नोजिया,अनुज यादव,शाश्वत चौबे, श्याम बाबू सिंह,रतन सेठ,लक्ष्मी कान्त, रविन्द्र मेहता,गिरीश चौहान, वसीम खां, महमूद खां, गुड्डू अंसारी,राकेश राही, रोहित राही,मो इमरान,राकेश मेहता समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)