•   Saturday, 05 Apr, 2025
CM Yogi Adityanath said in Bareilly that 500 years old history is changing whoever comes with revere

सीएम योगी आदित्यनाथ बरेली में बोले 500 साल पुराना इतिहास बदल रहा है जो श्रद्धा के साथ आएगा सम्मान पाएगा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सीएम योगी आदित्यनाथ बरेली में बोले 500 साल पुराना इतिहास बदल रहा है जो श्रद्धा के साथ आएगा सम्मान पाएगा


बरेली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली में पहुंचे यहां उन्होंने जनता को संबोधित किया सीएम ने विपक्षियों पर बिना नाम लिए करारे सीएम ने कहा कि अब इतिहास बदल रहा है मानसिकता बदल रही है लोक अयोध्या का नाम लेने से आज पूरा विश्व अयोध्या आना चाहता है युवाओं रोजगार और यूपी में कानून व्यवस्था पर कहीं सीएम ने कहा कि सरकार सबको सम्मान लाभ दे रही है वाराणसी अयोध्या में कॉरिडोर चल रहा है बरेली में भी नाथ नगरी कॉरिडोर दिया है अगली बार लोकार्पण करने आएंगे भारत को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री ने पांच पर एन लिए हैं  लोकल फॉर बोकल गुलामी की मानसिकता से मुक्ति पाना अपनी विरासत पर गौरव करना सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने कहा की सरकार सबको सम्मान दे रही है

रिपोर्ट- भूपेंद्र शर्मा. जिला संवाददाता बरेली
Comment As:

Comment (0)