•   Saturday, 05 Apr, 2025
Career guru gave mantra to pass Varanasi annual examination with good marks

वाराणसी वार्षिक परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण करने का कैरियर गुरु ने दिया मंत्र

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी वार्षिक परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण करने का कैरियर गुरु ने दिया मंत्र
     

वार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए बाबा जी की फ्री पाठशाला में कैरियर गुरु रविंद्र सहाय जी को आमंत्रित किया गया।
    कैरियर गुरु ने बहुत ही सुंदर, रोचक व सरल तरीके से बच्चों को परीक्षा की तैयारी करने के टिप्स समझाएं ।
     उन्होंने बच्चों को समझाया कि परीक्षा के समय रात में देर तक ना जागें, लेकिन रोज नियमित दो - ढाई घंटा अवश्य पढ़ें । हर विषय को पूरा करने का प्रयास करें । इसके साथ ही साथ अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए पौष्टिक आहार का सेवन करें और हल्का-फुल्का योग आसन करके मष्तिष्क को तरोताजा रखें । इससे वे स्वस्थ रहते हुये परीक्षा देने में सफल हो पाएंगे ।
 उन्होंने अभिभावकों को भी यह संदेश दिया कि वे बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ उनकी स्वस्थ दिनचर्या का पूरा पूरा ध्यान रखें।
कार्यक्रम का शुभारंभ कैरियर गुरु श्री रविंद्र सहाय जी का सम्मान नारियल फल देकर किया गया संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन बाबाजी की फ्री पाठशाला के संचालक राजीव टंडन जी द्वारा किया गया । अंत में धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय पुरस्कृत, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापिका आरती टंडन जी बाबा की पाठशाला की संरक्षक द्वारा किया गया । उन्होंने बताया कि बाबाजी की फ्री पाठशाला वर्ष 2015 से अनवरत चल रही है जिसमें गरीब घर से आने वाले बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जाती है यहां पर एल.के.जी. से लेकर कक्षा 9 तक के बच्चे प्रतिदिन पढ़ने के लिए कोचिंग में आते हैं। 

रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
Comment As:

Comment (0)