•   Wednesday, 09 Jul, 2025
Chandauli District Magistrate did surprise inspection of Community Health Center Dhanapur

चन्दौली जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानापुर का किया औचक निरीक्षण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानापुर का किया औचक निरीक्षण


चंदौली जिलाधिकारी  संजीव सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानापुर का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों और स्टाफ की उपस्थिति का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य सेवाओं को परखा। उन्होंने अधीनस्थों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर आपरेशन कक्ष, पंजीकरण कक्ष, दवा वितरण कक्ष, आई.सी.टी.सी सेंटर, डाट्स विभाग सहित विभिन्न वार्डों व निर्माणाधीन कार्यो का गहनता से निरीक्षण किया।
 सरकार की प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जनता को गुणवत्ता के साथ मिले। किसी भी दशा में मरीजों को बाहर की दवा न लिखी जाए। निःशुल्क दवा यदि न हो तो जन औषधि केंद्र से ही दवाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाय। 
जिलाधिकारी ने कोविड वैक्सीन कक्ष का निरीक्षण कर वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ वैक्सिनेशन में बेहतर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। क्षय रोग नियंत्रण कक्ष में टाइलिंग, साफ-सफाई का कार्य कराने के निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिये। अस्पताल परिसर में नव निर्मित आशा घर की जांच कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)