चन्दौली ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चकिया का शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरायगांव मे चला बुल्डोजर


चन्दौली ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चकिया का शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरायगांव मे चला बुल्डोजर
चकिया तहसील क्षेत्र के शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरायगांव मे 6 बीघा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करवाया गया। जिसका आराजी नम्बर 481रकबा 0.501हे0, आ0न0482रकबा 0.506 हे0, आ0न0483रकबा0.543हे0, जो खतौनी में गाँव सभा के नाम से दर्ज है। उसे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने खाली कराया।
सीमांकन करवा बरसों का अवैध अतिक्रमण हटवा ग्राम सभा को सुपुर्द की गई।
उक्त आराजी नंबरों पर शांति देवी पत्नी कांता यादव शिव प्रसाद पान्डेय , पुत्र जयकुमार पान्डेय,श्यामदेव यादव पुत्र सरजू यादव, सत्यानंद पान्डेय व रमेश पान्डेय पुत्रगण उमेश पान्डेय द्वारा अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमण मुक्त भुमि पर मिनी स्टेडियम एवं सार्वजनिक भवन बनवाने के लिए प्रशासन द्वारा प्रयास किया जाएगा ताकि यहां केरायगांव गांव एवं आसपास के गांव के लोगों को लाभ पहुंच सके।

वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
