•   Friday, 09 May, 2025
Chandauli Joint Magistrate Chakias bulldozer went on in Keragaon of Shahabganj police station area

चन्दौली ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चकिया का शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरायगांव मे चला बुल्डोजर 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चकिया का शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरायगांव मे चला बुल्डोजर 

चकिया तहसील क्षेत्र के शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरायगांव मे 6 बीघा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करवाया गया। जिसका आराजी नम्बर 481रकबा 0.501हे0, आ0न0482रकबा 0.506 हे0, आ0न0483रकबा0.543हे0, जो खतौनी में गाँव सभा के नाम से दर्ज है। उसे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने खाली कराया।
सीमांकन करवा बरसों का अवैध अतिक्रमण हटवा ग्राम सभा को सुपुर्द की गई।
उक्त आराजी नंबरों पर शांति देवी पत्नी कांता यादव शिव प्रसाद पान्डेय , पुत्र जयकुमार पान्डेय,श्यामदेव यादव पुत्र सरजू यादव, सत्यानंद पान्डेय व रमेश पान्डेय  पुत्रगण  उमेश पान्डेय द्वारा अतिक्रमण किया गया था।  अतिक्रमण मुक्त भुमि पर मिनी स्टेडियम एवं सार्वजनिक भवन बनवाने के लिए प्रशासन द्वारा प्रयास किया जाएगा ताकि यहां केरायगांव गांव एवं आसपास के गांव के लोगों को लाभ पहुंच सके।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)