•   Tuesday, 22 Apr, 2025
Chandauli Latif Shah will arrange for Nagar Panchayat Chakia under his protection

चन्दौली लतीफ शाह कि ब्यवस्था नगर पंचायत चकिया अपने संरक्षण में करेगा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली लतीफ शाह कि ब्यवस्था नगर पंचायत चकिया अपने संरक्षण में करेगा


चंन्दौली चकिया बारिश के मौसम के आगमन एवं पूरे वर्ष खासतौर से बारिश के मौसम में लतीफ शाह बांध एवं मजार क्षेत्र में हजारों की संख्या में सैलानियों एवं श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु अब लतीफ शाह क्षेत्र की साफ-सफाई रखरखाव एवं दुकानों टैक्सी स्टैंड इत्यादि के प्रबंधन को नगर पंचायत चकिया अपने संरक्षण में लेकर सभी व्यवस्थाएं शीघ्र से शीघ्र सुनिश्चित करेगा:
1. नियमित रूप से सफाई व्यवस्था
2. नगर पंचायत चकिया के द्वारा टैक्सी स्टैंड / पार्किंग स्टैंड स्थापित किया जाएगा जिससे सैलानियों को सहूलियत होगी, उनके वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी एवं नगर पंचायत चकिया के आय के स्रोतों में भी वृद्धि होगी
3. नगर पंचायत चकिया द्वारा जगह-जगह छोटे एवं बड़े कूड़ेदान ओ को स्थापित किया जाएगा ताकि फैली हुई गंदगी से जल्द से जल्द निजात मिल सके
4. पीने के पानी एवं वाटर कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी
5. दुकानों के पंजीकरण की समुचित व्यवस्था ताकि सुनियोजित तरीके से लतीफ शाह क्षेत्र का प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके।
इसी क्रम में आज अधिशासी अधिकारी एवं नगर पंचायत चकिया के स्टाफ के साथ मौके पर स्थानीय भ्रमण कर वहां के दुकानदारों नागरिकों मजार के प्रबंधकों इत्यादि से संवाद स्थापित किया गया उनके समस्याओं को जाना गया था कि शीघ्र से शीघ्र इन सभी समस्याओं के निराकरण की तरफ नगर पंचायत चकिया अपनी कार्य योजना को गतिशील कर सके।

पार्किंग स्थल के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है कल ही से पार्किंग स्थल के समतलीकरण बोर्ड लगवाने एवं अन्य व्यवस्थाओं का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

1 सप्ताह के भीतर कूड़ेदान ओ को अलग-अलग जगह सुनियोजित तरीके से स्थापित कर दिया जाएगा।

1 सप्ताह के भीतर अन्य व्यवस्थाएं जैसे नियमित साफ-सफाई पार्किंग स्टैंड इत्यादि का क्रियाशील होना सभी व्यवस्थाओं को क्रियाशील किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)