•   Saturday, 05 Apr, 2025
Children of Varanasi Tripada Public School decorated the tableau of Mother Saraswati the goddess of

वाराणसी त्रिपदा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सजाई ज्ञान की देवी मां सरस्वती की झांकी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी त्रिपदा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सजाई ज्ञान की देवी मां सरस्वती की झांकी

बड़ागांव:-वाराणसी गांगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की झांकी बड़े हर्ष ,उल्लास एवं उत्साह के साथ सजाया गया साथ ही नये सत्र में प्रवेश की भी घोषणा किया गया। विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा खुशी शर्मा मां सरस्वती के रूप में अत्यंत मनमोहक प्रतीत हो रही थी,मानो मां सरस्वती धरा पर अवतरित हुई हो। विद्यालय की प्रबंध निर्देशिका श्रीमती प्रमिला देवी ने मां सरस्वती की पूजा की तथा उपस्थित समस्त अध्यापक, अध्यापिका एवं बच्चों को बसंत पंचमी एवं मां सरस्वती पूजन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी।विद्यालय के प्रबंधक कन्हैया लाल पटेल के द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा करते हुए उपस्थित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं तथा छात्र एवं छात्रों के जीवन को ज्ञान से पूर्ण होने की मंगल कामना किए ।विद्यालय के समस्त कर्मचारियों के साथ सभी शिक्षक, शिक्षिका  तथा बच्चों ने भी मां सरस्वती की पूजा एवं अर्चना किए तथा श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पित किये। इस पूजन में विद्यालय के उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह ,उप प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य ,क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज वर्मा सहित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा. जिला वाराणसी
Comment As:

Comment (0)