•   Monday, 25 Nov, 2024
Chitrakoot 12 July A tribute meeting was organised at the Communist Party of India camp office for t

चित्रकूट 12 जुलाई भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी कैंप कार्यालय में 12 जुलाई सन् 1966 के अमर शहीदों की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

12जुलाई 1966 के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि*।                           

चित्रकूट:12 जुलाई। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी कैंप कार्यालय में 12 जुलाई सन् 1966 के अमर शहीदों की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।             

श्रृद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए का. अमित यादव एड जिला सचिव सीपीआई चित्रकूट ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है इस तारीख को उन महान शहीदों ने नारा दिया था " धन और धरती बंट के रहेगी,भूखी जनता अब न सहेगी" और फिर जनता के सैलाब ने बांदा की सड़कों को पाट दिया तब उस आंदोलन को कुचलने के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार के इशारे पर आगा शाह एस पी ने गोली चलवाई जिसमें सैकड़ों लोग घायल हुए व सैकड़ों लोग शहीद हो गए थे,मगर उस आंदोलन के असर ने देश की मौजूदा सरकार ने जमींदारी विनाश अधिनियम लागू करने को बाध्य हुई थी। आज मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है पूंजीपतियों को बड़ा पूंजीपति बनाया जा रहा है, शिक्षा का स्तर घटाया जा रहा है और गरीब को केवल पांच किलो राशन में तथा किसान को पांच सौ रुपए में पेट भरने की   गलत नीतियों को चलाकर सरकारें छलने का काम कर रही हैं जिससे हम सबको आर्थिक मुद्दे पर संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा।              

 

सीपीएम के नेता का. रुद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि ये ऐतिहासिक दिन जमींदारों की जुल्म ज्यादतियों के खिलाफ तथा स्वतंत्र देश में बराबरी की पहली लड़ाई लड़ी और जीती गई थी और 12 जुलाई सन् 1966 के बाद भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की लहर चली और आम चुनावों में बुन्देलखण्ड पर कम्युनिस्ट पार्टी का परचम लहराने लगा तथा गरीबों के हित में रोजगार के लिए कताई मिल, बरगढ़ ग्लास फैक्ट्री, मनरेगा तथा किसानों के खेतों की सिंचाई हेतु नहरों पर विशेष ध्यान देकर विकास का खाका तैयार किया गया था। आज हमारे बुन्देलखण्ड का पढ़ा लिखा बेरोजगार बाहर नौकरी के लिए पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। किसान को सस्ती सिंचाई,खाद बीज बिजली नहीं उपलब्ध कराया जा रहा और न ही फसलों का वाजिब दाम दिया जा रहा।श्रृद्धांजलि सभा को जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सत्यहरन यादव,का. सुशील सिंह,का. रविकरन,का.चुनकूराम पाल,का.संदीप पाण्डेय ने संबोधित किया।                

श्रृद्धांजलि सभा में का. अजय,का.हनुमान,का. रामनरेश,का. रामकिशोर,का.चन्द्रभवन,का. शिवमंगल, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)