•   Monday, 07 Apr, 2025
Three day workshop started at DRI Chitrakoot for establishment of Global Geopark

ग्लोबल जियोपार्क स्थापना हेतु डीआरआई चित्रकूट में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

ग्लोबल जियोपार्क स्थापना हेतु डीआरआई चित्रकूट में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

जियोपार्क बनने से होगा क्षेत्र का बहुमुखी विकास: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

चित्रकूट/ चित्रकूट ( उ0प्र0 एवं म0प्र0) में संभावित जियोपार्क की स्थापना के लिए दीनदयाल शोध संस्थान के सहयोग से द सोसाइटी ऑफ अर्थ साइंटिस्ट्स, आईआईटी-कानपुर और भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महत्त्वपूर्ण क्षेत्र ( फील्ड ) कार्यशाला एवं सामूहिक चर्चा का शुभारंभ गुरुवार को दीनदयाल शोध संस्थान के विवेकानंद सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डॉ. महेंद्र सिंह सदस्य, विधान परिषद और पूर्व मंत्री उ0प्र0, श्री नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष म0 प्र0, श्री अभय महाजन संगठन सचिव दीनदयाल शोध संस्थान, श्री बेन्नो बोअर (प्रमुख, प्राकृतिक विज्ञान, यूनेस्को दिल्ली), श्री उत्तम बेनर्जी उपाध्यक्ष दीनदयाल शोध संस्थान, श्रीमती प्रतिमा बागरी मंत्री म0प्र0, श्री दिलीप अहिरवार मंत्री म0 प्र0, श्री गणेश सिंह सांसद सतना, श्री शिवमंगल सिंह तोमर सांसद मुरैना, श्री सुरेंद्र सिंह गहरवार चित्रकूट विधायक, पद्मश्री उमाशंकर पांडे, पद्मश्री कंवल सिंह तंवर, कुलपति प्रो. ए. के. सिंह, प्रो.भरत मिश्रा, प्रो.मुकेश पांडे ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। 

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य चित्रकूट में जियोपार्क की स्थापना की संभावनाओं पर चर्चा करना और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाना है। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने उद्घाटन उद्बोधन में कहा कि चित्रकूट में जियोपार्क की स्थापना से न केवल क्षेत्र के प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण होगा, बल्कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और इस परियोजना को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही।

श्री अभय महाजन संगठन सचिव ने कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में अपने विचार रखते हुए जियोपार्क की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं अपेक्षा की कि जियोपार्क बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि विकास के क्रम में चित्रकूट का मूल स्वरूप नष्ट न होने पाए इसके मूल स्वरूप के साथ किसी प्रकार से छेड़छाड़ न हो।

श्री बेन्नो बोअर, प्रमुख प्राकृतिक विज्ञान यूनेस्को, दिल्ली ने 'यूनेस्को ग्लोबल जियोपार्क के अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य' पर एक पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी। उन्होंने जियोपार्क की वैश्विक महत्वता और इसके लाभों पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. सतीश त्रिपाठी द्वारा प्रस्तावित चित्रकूट जियोपार्क पर पावरपॉइंट प्रस्तुति दी, जिसमें इस परियोजना की विशेषताओं और संभावित प्रभावों पर प्रकाश डाला गया। अन्य अतिथियों द्वारा चित्रकूट में जियोपार्क की स्थापना के महत्व पर जोर दिया और इसे क्षेत्रीय विकास के लिए एक आवश्यक कदम बताया।

सभा ने सर्वसम्मति से चित्रकूट जियोपार्क की स्थापना का प्रस्ताव पारित किया।  कार्यक्रम में श्री भैरव प्रसाद मिश्र पूर्व सांसद बाँदा- चित्रकूट, श्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय पूर्व मंत्री उ0प्र0, श्रीमती रंजना उपाध्याय वरिष्ठ भाजपा नेत्री, श्री जगदीश गौतम वरिष्ठ समाजसेवी, डॉ. मुकुंद शर्मा, श्री अनिल साहू, डॉ अनिल जायसवाल उप महाप्रबंधक, डॉ मनोज त्रिपाठी, ई0 राजेश त्रिपाठी, श्री मनोज सैनी, श्री अनिल कुमार सिंह सहित संस्थान एवं विश्वविद्यालय के वरिष्ठ कार्यकर्ता, छात्र/ छात्राएं तथा चित्रकूट के प्रबुद्व जन उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में  उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ. सतीश त्रिपाठी सचिव, सोसाइटी ऑफ अर्थ साइंटिस्ट्स एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अश्वनी अवस्थी द्वारा किया गया।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)