•   Saturday, 05 Apr, 2025
Congress General Secretary Priyanka Gandhi took cognizance of the barbaric lathi charge on the farme

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसानों के ऊपर हुए बर्बर लाठी चार्ज का लिया संज्ञान तत्काल घटना स्थल पर भेजा अपना प्रतिनिधि

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसानों के ऊपर हुए बर्बर लाठी चार्ज का लिया संज्ञान तत्काल घटना स्थल पर भेजा अपना प्रतिनिधि

वाराणसी मोहनसराय में स्थित बैढ़न गाँव में कथित ट्रांसपोर्ट नगर बसाने के नाम पर किसानों की जमीन को लेकर  किसानों को बिना विश्वास में लिए वी डी ए और पुलिस ने किसानों की जमीन को अधिगृहित करने का प्रयास किया, जिसकी भनक लगते ही आस पास के गांवों के सैकड़ों अन्नदाता जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे, ने पुलिस प्रशासन के इस गैरकानूनी कृत्य का विरोध करने लगे । किसानों के विरोध को दबाने के लिए पुलिस ने महिलाओं एवं पुरुषों पर नृषंशता पूर्वक लाठी चार्ज किया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों को गंभीर चोटें आईं,  जिनमे कई की हालत गंभीर है । 

                     नगर निकाय चुनावों ठीक बाद राज्य सरकार के निर्देशानुसार किए गए इस बर्बर कार्यवाही से हर कोई हैरत में हैं। घटना की सूचना मिलते ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी  प्रियंका गांधी ने तत्काल अपने प्रतिनिधि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष शिव पांडेय को घटना स्थल पर भेजा । यूपी कांग्रेस के कोषाध्यक्ष शिव पांडेय एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मोहनसराय में घटना स्थल वाले गांवों का सघन दौरा कर स्थानीय किसान भाइयों से मिला तथा उनकी पीड़ा को समझा । कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को किसान भाइयों ने नम आंखों और रूंधे गले से अपनी पीड़ा व्यक्त की । किसानों का आरोप है कि जब यह पूरा प्रकरण अदालत में लंबित है तो फिर सरकार हमसे हमारा जीवन आधार क्यों छीन रही है। हम गरीब लोग इसी खेत से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। फिर अगर अधिग्रहण करना ही है तो उन किसानों की जमीन जबरदस्ती क्यों छीनी जा रही है जिन किसानों ने न तो मुआवजा लिया है और न तो अपनी जमीन ट्रांसपोर्ट नगर के लिए दी है । कांग्रेस कोषाध्यक्ष शिव पांडेय ने किसान भाइयों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप इस संघर्ष में अकेले नही हैं, पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है। यह सिर्फ आपका अकेले का  दुःख नहीं है, मैं यहां आपके बीच आपको आपके हिस्से के न्याय दिलाने और आपको भरोसा दिलाने आया हूं । माननीय प्रियंका गांधी जी आपके साथ हुए हर जुल्म और अन्याय में आपको हिम्मत और ताकत देने के लिए आपके साथ हैं । 

                  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय राय ने कहा - अन्नदाताओं का अपमान करती आ रही है भाजपा । श्री अजय राय ने भाजपा सरकार कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा अन्नदाताओं का अपमान करती है । उन्होंने बयान जारी कर कहा कि वाराणसी के रोहनिया-मोहनसराय में ट्रांसपोर्ट नगर एवं आवासीय योजना के लिए किसानों की उपजाऊ जमीन की जबरन भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। यह पूर्णतया विधि विरुद्ध एवं गलत है।

शासन द्वारा पूर्व में योजना रद्द करने का पत्र जारी किया जा चुका है। इसके बावजूद पूंजीपति कंपनियों को कीमती उपजाऊ जमीन अधिग्रहण कर औने-पौने दामों पर देने के लिए लाठी चलाई जा रही है। कई किसान बुजुर्ग व महिलाएं बुरी तरीके से घायल हुई हैं। उन्हें घरों से घसीट-घसीट के मारा और गिरफ्तार किया गया है। यह कृत्य शर्मनाक है।

                 
उन्होंने कहा कि हम पीड़ित किसानों के साथ खड़े हैं।जब तक किसानों के आंखों में आंसू है हम चैन से नहीं बैठ सकते। आज किसानों की वेदना सुनने वाला कोई नहीं है। आज सरकार की नीयत साफ नहीं है। इस समय सिर्फ किसानों का शोषण हो रहा है। पीड़ित किसानों संग कांग्रेस पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है ।

रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
Comment As:

Comment (0)