•   Saturday, 05 Apr, 2025
Cow died due to negligence of village panchayat Saifullaganj electricity department of Badaun Islamn

बदायूं इस्लामनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत सैफुल्लागंज बिजली विभाग की लापरवाही से हुई गाय की मौत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बदायूं इस्लामनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत सैफुल्लागंज बिजली विभाग की लापरवाही से हुई गाय की मौत

इतना बड़ा हादस देखने को मिला, ग्राम पंचायत सैफुल्लागंज मे11,000 लाइट के तार टूटने से दो गायों की मौके पर मौत और इतना ही नहीं पहले भी 5 गायों की हत्या हो चुकी है 11,000 तार टूटने से और वहां पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा और नहीं बिजली विभाग का कोई अधिकारी वहां पर नहीं पहुंचे वही हम आपको बता दें, वहां के लोगों का कहना है की ग्राम पंचायत सैफुल्लागंज की गौशाला में गायों की हत्या होती रहती है और एक तरफ सरकार वायदे करती है गायों को चारा देने की लेकिन सरकार की गेट लाइनों पर अधिकारी पलीता फिर रहे हैं लेकिन इस तरह गायों की हत्या होती रहेंगी तो आखिर इसका  जिम्मेदार अधिकारी कौन होगा ,  लेकिन यह पहला मामला नहीं है बिजली विभाग लापरवाही का दूसरा मामला सामने आया है लेकिन इस बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारियों की आंखें नहीं खुल रही, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों को और बड़ा हादसे का इंतजार है,

रिपोर्ट- अजय पाल यादव. जिला संवाददाता जौनपुर
Comment As:

Comment (0)