•   Thursday, 10 Apr, 2025
DM inaugurated the park built in Jaunpur Anupam Colony

जौनपुर अनुपम कालोनी में बनाये गये पार्क का डीएम ने किया लोकार्पण  

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जौनपुर अनुपम कालोनी में बनाये गये पार्क का डीएम ने किया लोकार्पण
 

जौनपुर:-जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा लोक निर्माण विभाग की अनुपम कालोनी में बनाये गये पार्क का लोकार्पण किया गया। यह पार्क रोटरी इंटरनेशनल जौनपुर एवं नगर पालिका के सहयोग से सुन्दरीकरण किया गया है। इस पार्क को सतत रूप से देखभाल की जिम्मेदारी रोटरी इंटरनेशनल जौनपुर को दी गयी है। रोटरी इंटरनेशनल आगामी अवधि में इसका पूर्ण देखभाल करेगा। इस पार्क में पॉम ट्री घास फूल तथा जलनिगम के सहयोग से समरसेबल पम्प लगा दिया गया है।
   इसके अतिरिक्त इस पार्क में बच्चों को खेलने व ओपेन जिम तथा आई लव जौनपुर भी स्थापित किया गया है। मौके पर अपर जिलाधिकारी (भू० - रा०) जौनपुर, अपर जिलाधिकारी (वि० रा०) जौनपुर, उपजिलाधिकारी सदर जानपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जॉनपुर व नोटरी इंटरनेशनल के सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट-सतांशु गुप्ता.जौनपुर
Comment As:

Comment (0)