•   Saturday, 05 Apr, 2025
DSP and SDO reached peace committee meeting in Bihar Bhabua Chainpur gave necessary instructions

बिहार भभुआ चैनपुर में शांति समिति की बैठक पहूचे डीएसपी और एसडीओ दिया आवश्यक निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बिहार भभुआ चैनपुर में शांति समिति की बैठक पहूचे डीएसपी और एसडीओ दिया आवश्यक निर्देश

चैनपुर (कैमूर) । चैनपुर थाना में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला से पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी साकेत कुमार और डीएसपी सुनिता कुमारी। जिसमें मोहर्रम पर्व को लेकर विशेष चर्चा की गई। डीएसपी ने बताया कि इसके पूर्व मोहर्रम पर्व पर जो प्रतिबंध था। वही आज़ भी लागू रहेगी। इस बार नाल का उठाव नहीं किया जायेगा।  समय के अवधि में ताजिया निकलेगा। और पहलगाम भी होगा। इस नियम को सभी को मानना पड़ेगा। उन्होंने सभी खलिफा को निर्देश दिया कि इस नियम को किसी भी हालत में पालन करवाना है। अगर किसी प्रकार का कोई गड़बड़ी मिलती है तो उस कमिटी के खलिफा पर करवाई की जायेगी। इसलिए इस पर्व को शांति पूर्ण ढंग से मनाया जाएं। प्रशासन आपके साथ है। जब कि पुलिस भी मुस्तैद है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ गश्ती तेज किया जाएगा। इस अवसर पर थाना प्रभारी संजय कुमार पासी, अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एजाजुद्दीन अहमद, पूर्व मुखिया अख्तर परवेज उर्फ पडडू अंसारी, कांग्रेस नेता सज्जन खां, जगरिया मुखिया नंदू बिंद  सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट- सुनील अग्रवाल. जिला संवाददाता कैमूर. बिहार
Comment As:

Comment (0)