•   Saturday, 05 Apr, 2025
Dead body of youth missing since January 3 found in Ganga river

तीन जनवरी से लापता युवक का गंगा नदी में मिला शव

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

तीन जनवरी से लापता युवक का गंगा नदी में मिला शव

रामनगरःदोस्त के साथ घर से निकले मंडुआडीह निवासी अमित कुमार श्रीवास्तव(28)का शव मंगलवार को पूर्वान्ह कोदोपुर मोहल्ले के सामने गंगा नदी में मिला।मृतक तीन जनवरी से घर से लापता था।पुलिस ने शव को बाहर निकालने के साथ ही परिजनों को सूचना दी।पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाही में जुटी।बताया जाता हैं कि सिन्धोरिया कालोनी शिवदासपुर(महेशपुर) मंडुआडीह निवासी अमित श्रीवास्तव अपने मित्र श्रवण के साथ घर से निकला था।श्रवण उसे टेंगरामोड़ के पास छोड़ के चला गया।इसके बाद से अमित का कोई पता नही चला। परिजनों ने मंडुआडीह थाने में अमित के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस बीच मंगलवार की पूर्वान्ह उसका शव डोमरी में गंगा नदी के किनारे मिला। मृतक अविवाहित था और माँ निशा श्रीवास्तव के साथ चाय पान की दुकान में हाथ बटाता था।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)