•   Saturday, 05 Apr, 2025
Death of young SP leader wave of mourning

युवा सपा नेता की मौत शोक की लहर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

युवा सपा नेता की मौत,शोक की लहर

रामनगरःसमाजवादी पार्टी के युवा और तेजतर्रार नेता डॉ अजीत यादव का मंगलवार की शाम निधन हो गया। 42 वर्षीय अजीत को आठ दिन पहले ब्रेन हैमरेज हो गया था। जिसके बाद वे कोमा में चले गए थे। एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। तबियत में सुधार नही होने पर उन्हें सर सुन्दर लाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहाँ मंगलवार की शाम चार बजे उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही रामनगर में शोक की लहर व्याप्त हो गई। उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लग गया। विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग उनके आवास पर पहुँचे और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के डॉ अजीत पुराना रामनगर वार्ड से सभासद पद का चुनाव भी लड़ चुके थे। स्थानीय स्तर पर उनकी गिनती जुझारू नेताओं में होती है। वे अपने पीछे पत्नी, दो बच्चों के अलावा माता पिता, तीन भाइयों और तीन बहनों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।संजय यादव,जितेंद्र यादव,विवेक कहार,श्याम लाल यादव,इश्तियाक अहमद,रणजीत चौहान, अखिलेश यादव, मोनिस खान, इंजाममुल,दिलदार,कृष्ण मोहन यादव ,विरेंद्र मौर्या सहित काफी लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)