•   Saturday, 05 Apr, 2025
Deputy CM Brajesh Pathak reached Bareilly senior leaders welcomed BJP MLAs at BJP office and develop

बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भाजपा कार्यालय पर भाजपा विधायकों वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत व विकास कार्यों की होगी समीक्षा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा कार्यालय पर भाजपा विधायकों-वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत, गुरुवार को विकास कार्यों की होगी समीक्षा 

जनपद बरेली _: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बरेली पहुचने पर जिलाध्यक्ष पवन शर्मा,आंवला जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल, विधायक डा.एमपी आर्य, मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा, पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष भाजपा नेता आशीष अग्रवाल आदि नेताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया,

बरेली के विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पीलीभीत से बुधवार को रात 8 बजे बरेली पहुंच गये। बरेली के सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचने पर डिप्टी सीएम का भाजपा नेताओं ने स्वागत किया, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बरेली के गेस्ट हाउस मे रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार सुबह विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे, इस दौरान वे विकास से संबंधित कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे, बरेली पहुंचने पर डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि बरेली के विकास को गति देना और केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कराकर उन्हें फलीभूत कराना ही सरकार की पहली प्राथमिकता है, उन्होंने बरेली की स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने व बरेली को स्वास्थ्य के क्षेत्र मे ऊचाईयों तक पहुंचाने की बात भी कही, इस दौरान भाजपा के विधायक, पूर्व विधायक वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और तमाम नेतागण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- भूपेंद्र शर्मा. जिला संवाददाता बरेली
Comment As:

Comment (0)