•   Saturday, 10 May, 2025
Developed under the Chandauli Amrit Sarovar Yojana it will be used in the village

चन्दौली अमृत सरोवर योजना के तहत विकसित कर गांव मे उपयोग किया जायेगा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली अमृत सरोवर योजना के तहत विकसित कर गांव मे उपयोग किया जायेगा

चंन्दौली जिले के चकिया विकास क्षेत्र के अंतर्गत तिलौरी गांव सभा मे तालाब जो आराजी नंबर 59 मि0का रकबा 114हेक्टेयर भूमि राजस्व मे दर्ज थी ।मगर उस भूमि पर गांव के कुछ दबंगो द्वारा कब्जा कर लिया गया था। जिसे चकिया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मिणा ने अपने संज्ञान में लेते हुए तत्काल उक्त भूमि पर बुल्डोजर चला कर अतिक्रमण हटाने के साथ तालाब को गांव को सुपुर्द किया।तथा साथ ही अमृत सरोवर योजना के तहत विकसित करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। 
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के इस कार्य से गांव में हर्ष का माहौल बन गया है। लोगो का कहना है कि जिस जिले में ऐसे अधिकारी हो जाये तो जिला और गांव  दोनों विकसित हो सकता है।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)