•   Sunday, 06 Jul, 2025
Disposal of unclaimed goods and other vehicles standing at Varanasi Zone Police Stations

वाराणसी परिक्षेत्र थानों पर खड़े लावारिस, माल गुकदमाती व अन्य वाहनों का निस्तारण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी परिक्षेत्र थानों पर खड़े लावारिस, माल गुकदमाती व अन्य वाहनों का निस्तारण

किसी भी संस्थान की कार्यकुशलता व छवि में उसकी Visual image का अहम योगदान होता है तथा जनसामान्य द्वारा इसे देखा व सराहा जाता है। विदित हो कि थानों को "माडल थाना बनाये जाने" की योजना अच्छादित है। 
*(1)* उक्त के दृष्टिगत थानों के परिसरों को साफ-सुथरा एवं व्यवस्थित किया जाने हेतु थानों पर खड़े लावारिस, माल मुकदमाती व अन्य वाहनों का निस्तारण हेतु दिनांक 01.04.2022 से 30.04.2022 तक परिक्षेत्र स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया। जिसके द्वारा निम्नानुसार कार्यवाही करायी गयीः- 
*जनपद-वाराणसी ग्रामीण*
दिनांक 31.03.2022 तक कुल 843 (मालमुकदमाती-657 व लावारिस-99) वाहनों में 36 वाहनों को साफ्टवेयर की सहायता से ट्रेस किया गया तथा 133 वाहनों के स्वामियों का नाम पता तस्दीक कराकर सुपुर्द कराया गया।
*जनपद-चन्दौली*
दिनांक 31.03.2022 तक कुल 1021 ( मालमुकदमाती - 717, लावारिस 169, आर0टी0ओ0-135) वाहनों में 57 वाहनों को साफ्टवेयर की सहायता से ट्रेस किया गया तथा 15 वाहनों के स्वामियों का नाम पता तस्दीक कराकर सुपुर्द कराया गया।
*जनपद-गाजीपुर*
दिनांक 31.03.2022 तक कुल 1793 (मालमुकदमाती-1199, लावारिस 356, (आर0टी0ओ0-238) वाहनों में 483 वाहनों को साफ्टवेयर की सहायता से ट्रेस किया गया तथा 119 वाहनों के स्वामियों का नाम पता तस्दीक कराकर सुपुर्द कराया गया।
*जनपद-जौनपुर*
दिनांक 31.03.2022 तक कुल 1332 (मालमुकदमाती-1090, लावारिस 219, आर०टीओ0-23) वाहनों में 39 वाहनों को साफ्टवेयर की सहायता से ट्रेस किया गया तथा 556 वाहनों के स्वामियों का नाम पता तस्दीक कराकर सुपुर्द कराया गया।


*(2)* इस प्रकार परिक्षेत्र स्तर पर साफ्टवेयर की सहायता से 615 वाहनों को ट्रेस किया गया तथा 823 वाहनों के चाहन स्वामियों का नाम पता तस्दीक कराकर उनको सुपुर्द कराया गया।

*(3)* उत्तर प्रदेश पुलिस रेग्युलेशन के अध्याय-14 में "थानों के मालखानों में रखी सम्पत्ति को सुरक्षित रखने, नियमित रूप से निरीक्षण एवं उनके निस्तारण" हेतु व्यवस्था वर्णित है। उक्त के दृष्टिगत थानों के मालखानों में स्थिति मालों के Disposal एवं Systematic कराये जाने हेतु परिक्षेत्र के जनपदों में थानावार समिति ( Committee) का गठन किया गया।

*(4)* प्रमुख सचिव, गृह (पुलिस) अनुभाग-9 के पत्र संख्याः 698/छ:-पु0-9-16-31 ( 16 ) /2016 दिनांक अप्रैल 08, 2016 द्वारा सदर मालखाना एवं थानों के मालखानों के मालों के निस्तारण हेतु दिये गये निर्देशों का अनुपालन कराया जा रहा है।

*(5)* वर्ष 2002 में मालों के निस्तारण के सम्बन्ध में मा० उच्च न्यायालय द्वारा सुन्दर भाई अम्बालाल देसाई बनाम गुजरात राज्य में दिये गये निर्णय का अनुपालन कराते हुए मालों के निस्तारण में सराहनीय प्रगति लायी गयी है। 

*(6)* समीक्षा से पाया गया कि थानों में काफी संख्या में माल निस्तारण हेतु लम्बित पड़े है, जिसमें से ऐसे माल / वाहनों की भी संख्या है, जो लावारिश व लादावा के रूप में है तथा ऐसे अन्य माल भी है, जिनसे सम्बन्धित मुकदमों का निस्तारण हो चुका है, उसके उपरान्त भी पुराने माल पड़े हुए है।

*(7)* उल्लेखनीय है कि मालों के निस्तारण के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश पुलिस रेगुलेशन के अध्याय-14 में थानों के मालखानों में रखी सम्पत्ति को सुरक्षित रखने, नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं उनके निस्तारण हेतु व्यवस्था वर्णित की गयी है एवं धारा 451 व 457 द०प्र०सं० के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के मालों के निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किये गये हैं।

*(8)* डीजी परिपत्र 61/2014, 24/2015, 78/2015 एवं डीजी परिपत्र 07/2016 में | निहित निर्देशों पर अनुपालन कर कार्यवाही सुनिश्चित करायी जा रही है।

*(9)* थाने पर खड़े वाहनों का मिलान कर उनके इन्जन, चेचिस नम्बर व रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर सूची तैयार कराया गया है।

*(10)* Ministry of Road Transport & Highways के तैयार किये गये साफट्वेयर पर https://vahan.nic.in पर सर्च कर एवं डीसीआरबी के माध्यम से वाहन स्वामियों की जानकारी करायी जा रही है। 

*(11)* स्पेशल लीव पिटिशन क्रिमिनल 2745, 2755/2002 सुन्दर भाई अम्बा लाल देसाई बनाम स्टेट आफ गुजरात में मा० सर्वोच्च न्यायालय के आदेश दिनांक: अक्टूबर 01, 2002 का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

*(12)* वाहन स्वामियों को धारा 102 (3) द0प्र0सं0 की नोटिस जारी करायी जा रही है। (13) माल मुकदमाती वाहनों का पंचनामा तैयार कराकर आर०टी०ओ० से उसकी कीमत निर्धारित कराकर विधिक कार्यवाही करायी जा रही है।

*(14)* उपरोक्त कार्यवाही पूर्ण के होने के उपरान्त मा० न्यायालय से नीलामी हेतु अनुरोध किया जाने एवं थाना स्तर पर थाना प्रभारी के निर्देशन में योग्य उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी व पैरवीकार की टीम का गठन कराया गया है।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)