बरेली आजादी के अमृत महोत्सव पर केसरपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष एवम ब्लॉक प्रमुख ने किया निरीक्षण


बरेली आजादी के अमृत महोत्सव पर केसरपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष एवम ब्लॉक प्रमुख ने किया निरीक्षण
बरेली:-आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रश्मि पटेल एवम बिथरी ब्लॉक प्रमुख श्रीमति बृजेश पटेल जी एवम ब्लॉक प्रमुख पति श्री हरेंद्र पटेल तथा खंड विकास अधिकारी श्री ब्रह्मेंद शर्मा जी अपने शुभ हाथों से न केसरपुर में प्राचीन शिवमन्दिर एवम शिवमन्दिर पर बने अमृत सरोवर पर तिरंगा फहराया। तिरंगा फहराने के बाद अमृत सरोवर के निरीक्षण साथ साथ ब्रक्षारोपण किया। निरीक्षण के दौरान अमृत सरोवर में साफ सफाई को लेकर नाराजगी जताई। जिसके बाद माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी जी का प्रधान प्रेमसिंह एवम कुछ अन्य लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। अमृत सरोवर के सौंदर्यकरण के लिए माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष जी तथा ब्लॉक प्रमुख जी ने अपने अपने स्तर कार्य कराने का आश्वासन दिया। माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष जी ने प्राचीन शिवमन्दिर के बारे में जानकारी भी ली जिसमें बताया गया कि यहां पर हर शिवरात्रि पर बहुत भारी मेला लगता है तथा इस मेले में बहुत दूर - दूर से लोग इस मंदिर में दर्शन के लिए आते और जो भी यहां पर मन्नत मांगने आता है उसकी मन्नत भी पूरी होती है। जिला पंचायत अध्यक्ष जी ने मंदिर में माथा टेक कर पूजा भी की। केसरपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख,एवम खंड विकास अधिकारी के निरीक्षण के दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी विपुल पटेल, ग्राम विकास अधिकारी शिखर गुप्ता,पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, सफाईकर्मी, एवम सुमित पटेल, लकी पटेल, वेदपाल,तिलकसिंह, कंतूरीसिंह, बेचेलाल व अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- भूपेंद्र शर्मा. जिला संवाददाता बरेली