District administration oblivious to illegal encroachment in Chandauli Chakia Shikarganj


चन्दौली अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन बेखबर
चंन्दौली चकियातहसील क्षेत्र के शिकारगंज मेन मार्केट में शासन का सख्त निर्देश है बाद भी पटरियों पर अतिक्रमण न करे । जो भी ब्यापारी है पटरी को छोड़कर अपनी दुकान लगाये । पटरी पर स्थायी रूप से दुकाने नही लगेगी । चाहे वह फल विक्रेता हो ,सब्जी विक्रेता ,बादाम आदि की दुकाने नही लगनी चाहिए । नाली के अंदर अपनी दुकानें लगाये । सड़क से सटा दुकान मिला तो चालान किया जाएगा लेकिन दुकानदार शिकारगंज में मार्केट पुल पर सब्जी मछली फल अंडा रोड रोड पर ही लग रही है लेकिन शिकारगंज चौकी 100 मीटर दूर होने के बाद भी बेखबर है निर्देशानुसार भी अब तक दुकानदारों को कोई भी खबर नहीं लगी
अतिक्रमण की वजह से आए दिन दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है
इस खबर को पहले से ही पेपर के माध्यम से प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया था लेकिन अभी अतिक्रमण ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
रिपोर्ट-अम्बुज मोदनवाल.चन्दौली
वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
