बहराइच मे डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक
बहराइच मे डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक
बहराइच। वाराणसी की आवाज। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बहराइच में संचालित योजनाओं की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अधि.अभि. जल निगम को निर्देश दिया कि आगामी बैठकों में बलरामपुर यूनिट के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाय ताकि जिले के शहरी क्षेत्रों में संचालित परियोजनाओं की प्रभावी ढ़ंग से समीक्षा हो सके। हर घर जल प्रमाणीकरण एवं पूर्ण परियोजनाओं के हस्तान्तरण कार्य की समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जल निगम के अवर अभियन्ताओं की ओर से प्रस्तुत आख्या के सत्यापन की कार्यवाही 03 दिवस में पूर्ण कर ली जाय। यदि किसी परियोजनाओं में कमी पायी जाती है तो दुरूस्त कराकर योजना को संचालित कराया जाय।
खण्ड विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी अवर अभियन्ता द्वारा फाल्स रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है तो उसे तत्काल डीएम के संज्ञान में लाया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि जल निगम के अधिशासी अभियन्ता व सहायक अभियन्ता स्तर के अधिकारी भी क्षेत्र भ्रमण कर परियोजनाओं का निरीक्षण कर जीओ टैग फोटोग्राफ्स के साथ आख्या उपलब्ध कराएं। पेयजल परियोजनाओं से क्षतिग्रस्त होने वाली परिसम्पत्तियों की मरम्मत न कराएं जाने पर सम्बन्धित फर्म को भुगतान करते समय नियतानुसार कटौती अवश्य की जाय।
बैठक में वर्चुली प्रतिभाग कर रहे खण्ड विकास अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया कि ब्लाक मुख्यालयों नेट कनेक्टीविटी अच्छी रखेां ताकि डाटा फीडिंग तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग करते समय समस्या न हो। बैठक के दौरान अधि.अभि. जल निगम ने बताया कि हर घर जल परियोजना में 548 के सापेक्ष 331 ग्रामों के सत्यापन का कार्य पूर्ण हो गया है। इस सम्बन्ध में डीएम द्वारा निर्देश दिया गया विशेष अभियान संचालित कर 01 सप्ताह में सत्यापन की पूर्ण कर परियोजनाओं को हैण्डओवर कर दिया जाय। बैठक का संचालन अधिशासी अभियन्ता जल निगम कमला शंकर ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी तथा एसडीएम व बीडीओ वर्चुअली मौजूद रहे।